Bhopal News: देरी से पहुंची पुलिस तो जताई नाराजगी, चेतक ब्रिज पर लगा लंबा जाम
भोपाल। फीडर बस में एक मीडियाकर्मी के साथ छेड़छाड़ हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा इलाके का है। गोविंदपुरा में फीडर बस में सवार मीडियाकर्मी के साथ अभद्रता की गई। आरोप फीडर बस के कंडक्टर पर लगा है। जिसके बाद भारी हंगामा हुआ तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इस बवाल के चलते थाना पुलिस भी काफी देरी से पहुंची। जाम से निपटने में नाकाम पुलिस को एक किलोमीटर पैदल जाकर स्थिति को संभालना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बस के कंडक्टर ने की हरकत
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 20 साल है। वह फीडर बस (Bus) से चेतक ब्रिज पर बने बस स्टॉप पर उतर रही थी। उतरते वक्त बस में सवार एक व्यक्ति ने उसे बुरी नीयत से टच किया। जिसका विरोध किया तो वह चाकू निकालकर उसे धमकाने लगा। पीड़िता 04 फरवरी की शाम पांच बजे मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित चिनार फॉरच्यून सिटी (Chinar Fortune City) स्थित बस में सवार हुई थी। फीडर बस एमपी—04—पीए—2573 में सवार दूसरी महिलाओं ने उस व्यक्ति पर संदेह जताते हुए भारी हंगामा किया। पीड़िता के साथ आरोपी ने मारपीट भी की थी। पुलिस ने बस कंडक्टर के खिलाफ प्रकरण 84/25 दर्ज किया है। भीड़ जमा होने पर बस कंडक्टर और ड्रायवर उसे लावारिस छोड़कर भाग गए। सूत्रों ने बताया कि कंडक्टर इस मामले का आरोपी नहीं हैं। वह असामाजिक तत्व है जिसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।