Bhopal News: क्राइम ब्रांच ने तस्कर से जब्त किया छह किलो से अधिक का माल, जिनसे खरीदा उसके संबंध में जुटाई जा रही जानकारी
भोपाल। गांजा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को क्राइम ब्रांच ने दबोचा है। भोपाल क्राइम ब्रांच (Bhopal News) ने आरोपी के कब्जे से करीब छह किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत सवा एक लाख रुपए बताई जा रही है।
ऐसे पकड़ में आया तस्कर
भोपाल पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आरोपी को गायत्री मंदिर के बगल में पुल के पास से दबोचागया। उसके पास ट्राली बैग में गांजा (Ganja) मिला है। आरोपी मेहताब सिंह लोधी उर्फ पप्पू (Mehtab Singh Lodhi@Pappu) पिता खुशहाल सिंह उम्र 30 साल है। वह पिपलानी थाना क्षेत्र के कच्ची मार्केट के नजदीक बालाजी होटल (Balaji Hotel) के पीछे मकान में रहता है। मेहताब सिंह लोधी उर्फ पप्पू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना क्षेत्र में 2015 में हुए हत्याकांड में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस की टीम उससे यह पता लगा रही है कि उसने इतनी भारी मात्रा में माल कहां से लेकर आया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।