Bhopal News: ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर कर रहा था सट्टा बुक
भोपाल। आनलाईन क्रिकेट सट्टे के मामले में एक सटोरिए को दबोचा है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर इलाके का है। क्राइम ब्रांच ने एमपी नगर इलाके से एक सटोरिए को दबोचा है। वह ऑनलाइन क्रिकेट मैच का सट्टा बुक कर रहा था। उसके पास बरामद मोबाइल से एक करोड़ रुपये का हिसाब मिला है।
यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि आरोपी न्यू मिनाल रेसीडेंसी, निवासी 44 वर्षीय भावेश गुदलानी (Bhavesh Gudlani) पिता सुरेश गुदलानी है। उसे एमपी नगर (MP Nagar) चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से जप्त मोबाइल में 99 लाख 86 हजार 783 रुपए का आनलाईन क्रिकेट (Online Cricket) सट्टे से संबंधित लेन—देन का हिसाब मिला है। इसके अलावा उसके पास से चार हजार रुपए नकद मिले हैं। उसके मोबाइल में सट्टे से संबधित स्क्रीनशॉट्स, चैट्स और वॉइस रिकॉर्डिंग्स भी मिलीं है। पुलिस की टीम सायबर एक्सपर्ट से उसके संबंध में जानकारी जुटा रही है। ताकि उसके अगले कनेक्शन के बारे में पता लगाया जा सके।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।