MP Cyber Fraud: दसवीं—बारहवीं पास ने हाई—प्रोफाइल को ठगा

Share

MP Cyber Fraud: सायबर क्राइम ब्रांच ने गुपचुप एफआईआर दर्ज की, आरोपियों को तीन दिन बाद गुजरात से पकड़ने के बाद वाहवाही लूटी, एमआरएफ कंपनी के शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साढ़े तेरह लाख रुपए की ठगी

MP Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एमआरएफ कंपनी में ट्रेडिंग और निवेश करने के नाम पर साढ़े तेरह लाख रुपए ठग लिए गए। यह वारदात भोपाल (MP Cyber Fraud) शहर में हुई है। जिसके साथ घटना हुई उसकी पहचान पुलिस ने गुप्त रखी है। हालांकि बताया जा रहा है कि पीड़ित हाई—प्रोफाइल है जिसको दसवीं और बाहरवीं पास दोयुवकों ने चूना लगा दिया। पुलिस ने गुजरात शहर से इस मामले से दो आरोपियों को दबोचने के बाद एफआईआर का खुलासा किया है। इससे पहले यह पूरा मामला पुलिस की गोपनीय जांच का विषय बना हुआ था। पुलिस की यह तकनीक एमपी में सायबर फ्रॉड को लेकर चलाए जा रहे अभियान में प्रदेश में फैली दहशत का भी खुलासा करती है।

पुलिस की तरफ से यह दी गई है जानकारी

भोपाल पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कॉलिंग करने के लिए दोनों आरोपी कैनोपी लगाकर सिम कार्ड बेचने वालों से उसे खरीदी करते थे। इसके अलावा ग्राहकों को फांसने के लिए होने वाली कॉलिंग के लिए जस्ट डायल से डेटा हासिल कर लेते थे। पुलिस का यह भी दावा है कि दोनों जालसाज ने अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों के साथ ऐसा किया है। इस संबंध में 31 जनवरी को थाने में शिकायत हुई थी। पीड़ित जिसकी पहचान अभी नहीं है उसे शेयर मार्केट में MRF कम्पनी के शेयर खरीदने का लालच दिया गया था। उसने तेरह लाख 44 हजार से अधिक की रकम आरोपियों के कहने पर डाल दी थी। इस सूचना पर पुलिस ने प्रकरण 03/2025 दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में ठकोर संजय जी (Thakor Sanjay Ji) पिता ठकोर बसंत जी उम्र 26 साल और ठकोर अजय (Thakor Ajay) पिता ठकोर ककमलेश उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी गुजरात (Gujrat) के महेसाणा जिले के रहने वाले हैं। ठकोर संजय बारहवीं पास है। उसने ही पीड़ित को कॉल किया था। जबकि ठकोर अजय दसवीं पास है जो खाते में आई रकम को निकालकर 15 फीसदी कमीशन लेकर बाकी रकम सरगना तक पहुंचाता था। गिरफ्तार ठकोर संजय और ठकोर अजय म्यूल बैंक खातों मे पैसे डलवाते थे। आरोपियों से चार मोबाइल  फोन, चार सिम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। ठकोर संजय को मुख्य सरगना बताया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   एसटीएफ ने हथियार के बड़े सप्लायर को दबोचा
Don`t copy text!