Shivpuri Robbery News: स्कूल संचालक के नौकर को बंधक बनाकर वारदात

Share

Shivpuri Robbery News: लुटेरों की मौज, जिस जेवरात को उठाया वह हीरा वाला निकला, पुलिस ने कौड़ियों के भाव कीमत आंकी, तफ्तीश से पूर्व ही विवादों में आया घटनाक्रम

Shivpuri Robbery News
सांकेतिक चित्र

शिवपुरी। स्कूल संचालक के नौकर को बंधक बनाकर डकैतों ने करीब 80 लाख रुपए का माल लूट लिया। यह सनसनीखेज वारदात शिवपुरी (Shivpuri Robbery News) जिले के फिजिकल थाना क्षेत्र में हुई हैं। हालांकि पुलिस ने लूट—डकैती की बात से इंकार करते हुए घटना की जांच का हवाला देकर प्रकरण को हल्का बनाने का प्रयास किया है। वारदात करने वाले बदमाशों की संख्या आधा दर्जन सामने आई है।

वारदात में कहीं ज्यादा रकम जाती यदि नौकर नहीं भागता

फिजिकल थाना (Physical Police Station) पुलिस के अनुसार सुबोध अरोरा (Subodh Arora) पिता स्वर्गीय महेंद्र प्रताप अरोरा उम्र 58 साल की शिकायत पर प्रकरण 29/25 दर्ज कर लिया गया है। यह प्रकरण पुलिस ने 03 फरवरी कोदर्ज किया है। सुबोध अरोरा ईस्टर्न हाइट स्कूल (Arora Eastern Height School) के संचालक हैं। वे सिद्धेश्वर मेला ग्राउंड के नजदीक हुसेन टेकरी के सामने रहते हैं। उन्होंने बताया कि वे 31 जनवरी को पन्ना जिले के नजदीक ओरछा में भांजे की शादी में चले गए थे। मकान की देखरेख बाबूलाल और उसकी पत्नी मीना कर रहे थे। उनके पास मकान में रहने वाले दूसरे चौकीदार मनीष ने कॉल करके लूट की जानकारी दी थी। उसने बताया कि वारदात 02—03 फरवरी की दरमियानी रात लगभग एक बजे से डेढ़ बजे के बीच अंजाम दी गई। वे कार्यक्रम छोड़कर शिवपुरी जिले में वापस लौटे। पुलिस ने डकैतों की संख्या का खुलासा अभी नहीं किया है। लेकिन, बताया जा रहा है कि यह आधा दर्जन से अधिक थी। बदमाशों ने बाबूलाल को रस्सी से बांधकर फिर घर में घुसकर वारदात की। वारदात करने वाले बदमाश पांच डायमंड रिंग, दो डायमंड पेंडेंट, डायमंड नैकलेस, दो सोने की अंगूठी, दो सोने की चेन लॉकेट के साथ, कान के चार झुमके, चांदी की ब्रेसलेट, चांदी की पायल, समेत अन्य जेवरात नहीं मिला। पुलिस ने सभी जेवरातों के बिल मांगे हैं। क्योंकि उनसे थाना प्रभारी नवीन यादव (TI Naveen Yadav)  ने सवाल पूछा था कि जब वे शादी में गए थे तो इतने जेवरात घर पर कैसे रह गए। जबकि शादी में जेवरात पहनकर जाते हैं। पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जेवरातों के भी बिल मांगने लगे। हालांकि मीडिया को भनक लगी तो पुलिस फिर सक्रिय हुई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Shivpuri News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो घंटे के भीतर दिनदहाड़े घर को चोरों ने कर दिया पूरा साफ 
Don`t copy text!