Bhopal News: बाहर दिन पहले चेतक ब्रिज पर हुए सड़क हादसे में जख्मी हुए थे जिला शिक्षा अधिकारी, विभागीय बैठक के लिए आए थे राजधानी
भोपाल। सड़क हादसे में मौत होने के लगभग पांच घंटे बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। इससे पहले बीएनएस कानून में जांच के नाम पर केस डायरी को लटकाया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। हादसे में जख्मी जिला शिक्षा अधिकारी का बारह दिनों तक अरेरा कॉलोनी स्थित नर्मदा अस्पताल में इलाज भी चलता रहा।
एफआईआर को लेकर यह बोली पुलिस
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार नर्मदा अस्पताल से 03 फरवरी की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मौत होने की सूचना आई थी। यह जानकारी पुलिस को नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) से डॉक्टर अपेक्षा ने दी थी। गोविंदपुरा पुलिस मर्ग 11/25 दर्ज किया था। हादसा 22 जनवरी को चेतक ब्रिज पर हुआ था। जिसमें मोहनलाल पाठक (Mohanlal Pathak) पिता राममिलन पाठक उम्र 59 साल जख्मी हो गए थे। वे शहडोल (Shahdol) जिले में स्थित सुहागपुर (Suhagpur) में रहते थे। वे जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) थे जो विभागीय बैठक के लिए भोपाल आए हुए थे। बैठक समाप्त होने के बाद वे दुर्घटना वाले दिन शाम करीब छह बजे पैदल होटल जा रहे थे। तभी चेतक ब्रिज पर उन्हें एक बाइक (Bike) ने टक्कर मार दी थी। मौत का पता चलने के बाद गोविंदपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण 83/25 दर्ज कर लिया। यह प्रकरण 03 फरवरी की दोपहर लगभग दो बजे दर्ज किया गया। इसमें आरोपी वाहन एमपी—04—जेडजेड—5908 के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।