Bhopal News: इंदौर रिश्तेदार की शादी से लौटी तो लूट चुकी थी जमा पूंजी, पुलिस बोली सिर्फ 80 हजार रुपए का माल गया
भोपाल। सूने घर का ताला चोरों ने चटका दिया। इसके बाद पूरे घर में चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद सारा कीमती माल समेट लिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। चोर यहां से लाखों रुपए का माल ले गए हैं। जबकि पुलिस कह रही है कि सिर्फ 80 हजार रुपए के जेवरात चोरी गए हैं।
एफएसएल को बुलाकर परीक्षण कराया
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार ममता शर्मा (Mamta Sharma) पति अरविंद कुमार शर्मा उम्र 60 विकास कुंज सोसायटी (Vikas Kunj Society) में रहती हैं। वे मकान में ताला लगाकर 31 जनवरी को इंदौर (Indore) चलीं गईं थीं। ममता शर्मा वहां से 03 फरवरी को वापस आई। वे जहांगीराबाद थाना क्षेत्र स्थित सरकारी स्कूल में टीचर हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि अलमारी में रखे सोने—चांदी के जेवरात और नगदी चोरी गए हैं। पुलिस ने चोरी गए जेवरातों की जानकारी नहीं दी। हालांकि उसने बताया कि चोरी गया सामान 80 हजार रूपए का है। मामले की जांच एसआई जगन्नाथ परतेती (SI Jagannath Parteti) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 58/25 कायम कर लिया है। जांच के लिए एफएसएल को भी मौके पर बुलाया गया हैं। ताकि घटना स्थल पर किसी संदिग्ध के फिंगर प्रिंट मिल सके जिससे संदेही का सुराग मिल जाए।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।