Bhopal News: लोगों की मदद से पकड़ाया लुटेरा

Share

Bhopal News: घर के नजदीक टहल रही वृद्धा से सोने की चेन झपटकर भाग रहा था

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। एक वृद्धा के गले से सोने की चैन झपटने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड इला​के की है। कोलार रोड इलाके में एक वृद्धा के गले से सोने की चैन झपट ली गई। जिसे शोर मचाने के बाद लोगों ने उसे पीछा करके दबोच लिया। उसको सबक सिखाने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। आरोपी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

टहलते समय हुई थी घटना

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर के पास गुप्ता कॉलोनी (Gupta Colony) में रहता है। उसकी पहचान बबलू उर्फ पंकज सरकार (Bablu@Pankaj Sarkar) पिता उत्तम सरकार उम्र 22 साल के रुप में हुई है। उसे 1 फरवरी की रात गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पंकज सरकार ने कमलेश कुमारी (Kamlesh Kumari) पति श्याम प्रकाश उम्र 66 साल के गले से सोने की चैन झपट ली थी। कमलेश कुमारी कोलार रोड स्थित दानिश कुंज (Danish Kunj) सेक्टर-1 में रहती है। पीड़ि़ता घटना के वक्त पड़ोसी के साथ टहल रही थी। आरोपी पंकज सरकार वारदात को पैदल ही अंजाम देकर भाग रहा था। कोलार रोड थाना पुलिस ने प्रकरण 80/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने 1 फरवरी की रात साढ़े दस बजे मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व से पिपलानी व कोलार रोड थाने में नकबजनी, लूट और अवैध मादक पदार्थ के कुल 21 प्रकरण दर्ज है। इसके अलावा उसके खिलाफ चार स्थाई वारंट भी जारी हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: भूमाफिया और बिल्डर सुनील मूलचंदानी पर एफआईआर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!