Bhopal News: हमीदिया अस्पताल में एक सप्ताह तक जीवन और मौत से किया संघर्ष, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। आग से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के जहांगीराबाद इलाके का है। जहांगीराबाद में आग से झुलसे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वह करीब एक सप्ताह से हमीदिया अस्पताल में जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। प्राथमिक जांच में पुलिस को प्रकरण आत्महत्या का लग रहा है।
रोजगार नहीं मिलने से था परेशान
जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना पुलिस के अनुसार भारत रैकवार (Bharat Raikwar) पिता डालचंद रैकवार उम्र 40 साल जहांगीराबाद स्थित बरखेडी में रहता था। वह 26 जनवरी को आग से झुलस गया था। उसके बाद से ही भारत रैकवार का हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) में इलाज चल रहा था। यहां इलाज के दौरान 1—2 फरवरी की दरमियानी रात एक बजे उसकी मौत हो गई। वह मजदूरी करता था। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने मर्ग 03/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई शेषराम सहारे (SI Sheshram Sahare) कर रहे हैं। मृत्यु पूर्व कथन में उसने बताया था कि वह स्थायी रोजगार नहीं मिलने के कारण बहुत अरसे से परेशान चल रहा था। कभी काम मिलता को कभी उसे खाली बैठना पड़ता था। इसलिए घटना वाले दिन पेट्रोल डालकर उसने यह कदम उठाया था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।