Bhopal News: परिजनों की नहीं हो सकी अब तक पहचान, शव पीएम के लिए मॉर्चुरी रुम में भेजा
भोपाल। पार्क में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के तलैया थाना क्षेत्र का है। तलैया इलाके में स्थित पार्क में एक व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिस कारण अभी तक परिजनों का पता नहीं चल सका है।
नहीं मिले कोई दस्तावेज
तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार शाहजहांनी पार्क (Shahjahani Park) में 2 फरवरी की दोपहर बारह बजे दिलीप चंद्र (Dilip Chandra) ने लाश देखी थी। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 40 से 45 साल के बीच है। यह जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पता लगाया गया तो कोई सुराग नहीं मिला। हुलिए वे वह भिखारी जैसा दिख रहा है। पुलिस ने शव को मार्चरी रूम में रख दिया है। तलैया थाना पुलिस ने मर्ग 02/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह (HC Pushpendra Singh) कर रहे है। पुलिस आस—पास पूर्व में लापता लोगों के संबंध में जानकारी जुटा रही है। इस संबंध में सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।