Bhopal News: काम करते वक्त खुले तार से टच हो गया था शरीर, पीएम के लिए भेजा गया शव
भोपाल। करंट से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। शाहजहानाबाद में करंट से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में लापरवाही को लेकर पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस की तरफ से जांच की जाएगी।
पुताई करते हुआ यह हादसा
शाहजहानाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार घटना बजरिया चौराहा पर स्थित एक मकान में हुई। यहां मकान में साबर अली (Sabar Ali) पिता मुनव्वर अली उम्र 25 साल काम कर रहा था। करंट से झुलसने के बाद उसे 2 फरवरी की शाम पांच बजे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया। उसे इलाज मिलता उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस को पता चला कि साबर अली मजदूर नगर (Majdoor Nagar) में रहता था। वह पेंटर का काम करता था। घटना के वक्त वह पुताई कर रहा था। उसी दौरान मकान के पास खुले तार से उसका पेट टच हो गया। मामले की जांच एएसआई अनंत पांडे (ASI Anant Pandey) कर रहे हैं। शाहजहानाबाद थाना पुलिस ने मर्ग 02/25 कायम कर लिया है। अभी मकान मालिक के नाम का उजागर पुलिस ने नहीं किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।