Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात के अलावा तीन बाइक भी हुई बरामद
भोपाल। चोरी की तीन बाइकें बरामद हुई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र का है। कमला नगर थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कुछ समय पूर्व ही जेल से रिहा हुए हैं। जिसके बाद वे वारदातें कर रहे थे। आरोपियों ने आधा दर्जन चोरी करने की वारदातें कबूल की है। जिनसे सोने—चांदी के जेवरात समेत तीन बाइक भी मिली हैं।
ठिकाना बदलकर करते थे वारदात
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 रश्मि अग्रवाल दुबे (ADCP Rashmi Agrawal Dubey) ने बताया नियाज खान (Niyaz Khan) पिता फयाज खान उम्र 52 साल यहां टीटी नगर (TT Nagar) स्थित मल्टी में रहता है। वह कर्नाटक के बैंगलुरु का रहने वाला है। नियाज खान के साथ पुलिस ने राजू खत्री (Raju Khatri) पिता स्वर्गीय भंवरलाल खत्री उम्र 52 साल और आबिद खान (Abid Khan) पिता अब्दुल अजीज उम्र 47 साल को गिरफ्तार किया है। आबिद खान सीहोर जिले में स्थित आष्टा थाना क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास रहता है। यह सभी आरोपी अपना ठिकाना बदलकर चोरी की वारदातें कर रहे थे। पांच वारदातों को तीनों आरोपियों ने मिलकर एक महीने में अंजाम दिया है। इनमें कमला नगर (Kamla Nagar) और पिपलानी में दो-दो, तलैया और कोतवाली इलाके की एक-एक वारदात शामिल है। आरोपियों से बरामद बाइकों में से दो कमला नगर इलाके से और एक पिपलानी (Piplani) इलाके से चुराई गई थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।