Bhopal Loot News: क्राइम सीन का रिक्रिएशन करेगी पुलिस

Share

Bhopal Loot News: बंसल वन के मैनेजर जहां से चला और जिन रास्तों से गुजरा वहां लगे कैमरों का पता लगाएगी पुलिस

Bhopal Loot News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बंसल वन के मैनेजर से लूट के मामले में पुलिस क्राइम सीन का रिक्रिएशन करेगी। यह वारदात भोपाल (Bhopal Loot News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी। गोविंदपुरा में ​बंसल वन के मैनेजर के साथ हुई दो लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस क्राइम सीन का रिक्रिएशन करने जा रही है। दरअसल, लूट की वारदात के बाद अंधेरा होने के चलते पुलिस को सीसीटीवी वाले जगहों को चिन्हित करने में मुश्किल खड़ी हो रही थी। वारदात करने वाले लुटेरों की तकनीक पूर्व में श्यामला हिल्स और चूना भट्टी थाना क्षेत्र में हुई घटना से मेल खा रही है। इसलिए इन प्रकरणों से जुड़े आरोपियों के संबंध में भी ब्यौरा खंगाला जा रहा है।

बाइक पर थे लुटेरे

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार लूट की वारदात 1 फरवरी की शाम लगभग सवा छह बजे हुई थी। जिसके संबंध में रिपोर्ट रात साढ़े नौ बजे दर्ज की गई। लूट की वारदात सुभाष नगर (Subhash Nagar) विश्रामघाट के नजदीक हुई थी। पीड़ित दीपेश जोशी (Deepesh Joshi) ने बताया कि दो बाइक (Bike) पर चार लुटेरे सवार थे। जिनका हुलिया वह नहीं देख सका। दीपेश जोशी बसंल वन (Bansal One) में मैनेजर हैं। वे शाम को कार्यालय से दो लाख रुपए लेकर गोविंदपुरा इंडस्ट्रीयएल एरिया में स्थित वरेण्यम मोटर्स (Varenyam Motors) के समीप स्थित कंपनी की वर्कशाप जा रहे थे। वहां उन्हें मजदूरों का रोज भुगतान करना होता है। पुलिस को शक है कि इस वारदात को बकायदा रैकी करके अंजाम दिया गया है। इसलिए दीपेश जोशी के आने—जाने वाले सामान्य रूट के बारे में पुलिस जानने का प्रयास कर रही है। ताकि यह पता चल सके कि उन्हें पिछले दो सप्ताह में उनके आस—पास कौन व्यक्ति आया—गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Robbery: आयुर्वेदिक चिकित्सक से छीना मोबाइल, पुलिस ने आवेदन लेकर चलता किया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Loot News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!