Bhopal Fraud News: ट्रैवल्स कंपनी के संचालक पर दर्ज किया गया गबन का मुकदमा, पत्नी की भूमिका का पता लगा रही पुलिस
भोपाल। एक ट्रैवल्स कंपनी के खिलाफ जालसाजी का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के निशातपुरा इलाके की है। निशातपुरा में एक ट्रैवल्स कंपनी ने कार किराए पर लेने के बाद उसको गिरवी में रख दिया। कंपनी के संचालक दंपति हैं। जिनके खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद गबन का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपी की पत्नी की भूमिका के संबंध में पता लगाया जा रहा है।
कार को रख दिया गिरवी
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार सौरभ चौहान (Saurabh Chauhan) पिता विनोद चौहान उम्र 25 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। वह करोद (Karond) इलाके में किराए से रहता है। मूलत: रायसेन (Raisen) जिले का वह रहने वाला है। सौरभ चौहान प्रायवेट जॉब करता है। उसने आरोपी नवीन बिदवानी (Naveen Vidwani) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया। पीड़ित के पास स्वीफ्ट डिजायर कार थी। यह कार (Car) उसने सितंबर, 2024 में आरोपी को दी थी। दोनों के बीच 25 हजार रुपए महीने पर अनुबंध हुआ था। आरोपी की ट्रैवल्स कंपनी (Travel Company) है। वह पत्नी रजनी के साथ कारोबार करता है। कंपनी कार ड्रायविंग सिखाती है। कुछ दिनों तक आरोपी ने उसे किराया भी दिया। इसकेे बाद रकम नहीं मिली तो विरोध करने पर दोनों के बीच विवाद भी हुआ। परेशान होकर सौरभ चौहान ने पुलिस से मदद मांगी। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी नवीन बिदवानी ने कार को गिरवी रख दिया है। यह पता चलने पर उसके खिलाफ पुलिस ने गबन का प्रकरण 137/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।