Bhopal News: दहेज प्रताड़ना की एफआईआर से सदमे में आए पति ने की आत्महत्या

Share

Bhopal News: तीन दशक बाद पत्नी के इस फैसले से हताश होकर पी लिया था जहर, जिस दिन अस्पताल में भर्ती कराया उसी दिन पत्नी थाने में आवेदन वापस लेने पहुंची

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। दहेज प्रताड़ना की एफआईआर से सदमे में आए पति ने आत्महत्या कर ली है। यह मामला भोपाल शहर के अवधपुरी थाना क्षेत्र का है। अवधपुरी में एक किसान ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इससे पहले उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा भी दर्ज कराया था। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के बयानों के बाद अगली कार्रवाई पुलिस की तरफ से इस मामले में की जाएगी।

किसानी का  करते थे काम

अवधपुरी (Awadhpuri) थाना पुलिस के अनुसार सौम्य स्टेट कॉलोनी (Saumya State Colony) निवासी राजीव गिरी (Rajeev Giri) पिता स्वर्गीय चंदन गिरी उम्र 52 साल ने जहर खा लिया था। यह घटना 31 जयनवरी की रात आठ बजे हुई थी। उसको इलाज के लिए बेटा नमन गिरी (Naman Giri)  अवधश्री अस्पताल (Awadh Shri Hospital) लेकर पहुंचा। यहां इलाज के दौरान 31 जनवरी की रात ग्यारह बजे दम तोड़ दिया। राजीव गिरी किसानी का काम करते थे। थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार (TI Ratan Singh Parihar) ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था। यह प्रकरण शादी के तीस साल बाद दर्ज होने के बाद वह परेशान चल रहा था। हालांकि हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच एएसआई राजकुमार शर्मा (ASI Rajkumar Sharma) कर रहे हैं। उन्हें प्रकरण से संबंधित जानकारी ही नहीं थी। अवधपुरी थाना पुलिस मर्ग 07/25 कायम कर लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि पति के जहर खाने के बाद पत्नी उसी दिन रात को अवधपुरी थाने में भी पहुंची थी। हालांकि उससे पहले ही थाने में उसके पति की पीएमएलसी आ चुकी थी। पत्नी का कहना था कि उसने जो प्रकरण दर्ज कराया है वह वापस लेना चाहती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पुश्तैनी संपत्ति बंटवारे को लेकर दो भाई आमने—सामने

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!