Bhopal GRP News: ओवरनाइट एक्सप्रेस के एसी कोच में हुई वारदात, डेबिट, एटीएम कार्ड समेत अन्य कीमती सामान भी गायब
भोपाल। ओवरनाइट एक्सप्रेस के एसी कोच में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरी करीब दस लाख रुपए का माल समेटकर फरार हुए हैं। चोरी गए सामान में दस तौला सोना हैं। हालांकि भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) इसे पांच लाख रुपए बता रही है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर संदेही का पता लगाना शुरु कर दिया है।
लेडीज पर्स में था यह सामान
सूत्रों के अनुसार पीड़ित दंपति हैं जो कि बी—1 कोच में सफर कर रहे थे। ट्रेन में दंपति देवास से जबलपुर जाने के लिए सवार हुए थे। भोपाल जंक्शन (Bhopal Junction) में पत्नी की नींद खुली तो लेडीज पर्स गायब था। उसके भीतर मंगलसूत्र, सोने की चूड़ी, सोने की चेन, कान के टॉप्स रखे थे। यह सामान करीब दस तौला वजनी है। इसके अलावा लेडीज पर्स में एचडीएफसी बैंक का एटीएम और डेबिट कार्ड भी था। वहीं पर्स में कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। चोरी की वारदात 29 जनवरी की रात को हुई थी। परिवार ने रेलवे प्रबंधन से तुरंत मांगी। जिसके बाद वहां क्यूआरटी की टीम पहुंची। इस संबंध में इटारसी में पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि घटना भोपाल जीआरपी की होने के चलते डायरी यहां भेज दी गई। जिस पर गुरुवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। हालांकि थाना प्रभारी जहीर खान (TI Zaheer Khan) ने बताया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।