Bhopal News: वीडी शर्मा के काफिले के वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर

Share

Bhopal News: आधा दर्जन थानों के वाहनों को छकाते हुए टक्कर मारी, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में दो जिलों के तीन थानों पांच प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। बीजेपी नेता के काफिले के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर इलाके का है। गांधी नगर थाना क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के काफिले में शामिल वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। फिर उसको रोकने के दौरान चालक ने पुलिस अधिकारियों पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें दो पुलिस अधिकारी जख्मी भी हुए हैं। आरोपी ट्रक ड्रायवर ने वाहन रोकने की बजाय लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर तक पुलिस को छकाया। इस दौरान जिसने भी रोकने का प्रयास किया चालक ने वाहन चढ़ा दिया। आरोपी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और जानलेवा हमला करने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

कई वाहनों को टक्कर मारकर उड़ाया

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 31 जनवरी की रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। वीडी शर्मा (BJP President VD Sharma) का ​काफिला लालघाटी (Lalghati) के पास से गुजर रहा था। तब ट्रक (Truck) एमएच—40—सीटी—3247 के चालक ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में शामिल एक वाहन को कट मार दिया। यह जानकारी काफिले में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने भोपाल पुलिस कंट्रोल रुम को दी थी। जिसके बाद उसे रोकने के लिए गांधी नगर थाने के सामने बैरीकेड लगाए गए। यहां ट्रक तो रोका गया लेकिन, उसमें में बैठे दूसरे व्यक्ति ने स्टियरिंग थामा और ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। इसके बाद वह राजगढ़ की तरफ भागा। जिसका पीछा करने के लिए गांधी नगर थाने में तैनात एसआई अयाज चांदा (SI Ayaz Chanda) और एएसआई नीरज चोपड़ा (ASI Neeraj Chopra) लगे। यह जानकारी राजगढ़ (Rajgarh) जिले के कुरावर थाने को भी दी गई। वहां हवलदार मनोज सिंह (HC Manoj Singh) और ब्यावरा थाने के हवलदार संतोष वर्मा (HC Santosh Verma) भी ट्रक के पीछा करने लगे। आरोपी वाहन चालक ने पचोर उदनखेड़ी टोल तक खड़े पुलिस और जनता के कई वाहनों को टक्कर मारकर उड़ा दिया। ट्रक में मौजूद ड्रायवर भारी नशे की हालत में था। वह ट्रक से कूदकर भागने लगा। पूछताछ में उसका नाम अजय मालवीय (Ajay Malviya) पता चला है। ट्रक मालिक शुजालपुर निवासी शकील उर्फ गोलू शेख (Shakeel@Golu Shaikh) हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि ट्रक में प्याज लोड करके कोलकाता भेजा गया था। वहां माल अनलोड होकर ट्रक शुजालपुर (Shujalpur) लाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में भोपाल शहर के गांधी नगर, कोहेफिजा, नरसिंहगढ़ और ब्यावरा देहात थाने में अलग—अलग प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इस मामले में गांधी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 24/25 कायम कर लिया है। कोहेफिजा थाना पुलिस ने भी प्रकरण 57/25 दर्ज कर लिया है। आरोपी को मेडिकल के लिए ले जाया गया। वहां उसके भारी मात्रा में शराब सेवन की पुष्टि हो गई है। ट्रक को ब्यावरा थाने में रख लिया गया है। आरोपी के कृत्य को देखते हुए उसके लायसेंस सस्पेंड करने के लिए भी पुलिस विभाग ने पत्राचार आरटीओ (RTO) से करने के लिए तय किया है। पुलिस इस दौरान जनता के वाहनों के हुए नुकसान का भी आंकलन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आयशर ट्रक की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!