Bhopal GRP News: बैटिंग एप समेत अन्य सोशल प्लेटफार्म में इंवेस्ट कर दी थी शातिर जालसाज ने रकम, कामायनी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी करके छह लाख रुपए की रकम पेट्रोल पंप संचालकों को कमीशन देकर हथियाई, इसमें भोपाल के चार पेट्रोल पंप मालिक भी जांच में फंसे
पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए भोपाल रेलवे एसपी राहुल कुमार लोढ़ा।
भोपाल। यह समाचार देश के हर व्यक्ति के लिए सावधान करने वाली है। इसलिए हो सके तो इस विषय को अधिक से अधिक साझा करें। आप चोर की कहानी पढ़ेंगे तो चौक जाएंगे। उसने देश के कई डिग्रीधारी अफसरों (Bhopal GRP News) की काबिलियत पर भी प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। घटना के संबंध में भोपाल रेल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने पत्रकारों को बुलाकर इस संबंध में खुलासा किया है। शातिर चोर पुराना जालसाज, बलवाई भी है। उसे हर अपराध में बच निकलने की पूरी तकनीक भी हासिल है। उसने कुछ महीना पहले कामायनी एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी की वारदात की थी। उस मोबाइल में खाता कनेक्ट था। जिसमें ओटीपी डालकर आरोपी ने छह लाख रुपए निकाल लिए थे।
यह है घटना जिसके बाद पुलिस की उड़ गई थी नींद
एसपी रेल भोपाल के कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीना जीआरपी (Beena GRP) में प्रकरण 38/25 दर्ज किया गया था। इस संबंध में रिपोर्ट 13 जनवरी को कटनी (Katani) थाने में मुंबई निवासी गजानन पाटिल (Gajanan Patil) ने दर्ज कराई थी। वे अपने दोस्त सागर पिल्लै (Sagar Pillai) के साथ कामायनी एक्सप्रेस (Kamayani Express) में सफर कर रहे थे। यात्रा के दौरान उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग में लगा रखा था। दोनों ट्रेन के एसी कोच ए—1 में सफर कर रहे थे। बीना स्टेशन पहुंचने पर गजानन पाटिल को अपना मोबाइल (Mobile) नहीं मिला। वे रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद घर पहुंचे उनके फोनपे, यस बैंक, केनरा बैंक के खातों से छह लाख रुपए निकल गए। यह रकम 13 से 20 जनवरी के बीच ट्रांसफर हुए थे। यह बात उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताई। जिसके बाद एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा (SP Rahul Kumar Lodha ) ने जांच का दायरा बढ़ाया। जिसमें उन्हें कामयाबी मिली और मामले से जुड़ा एक संदेही सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ।
पेट्रोल पंप संचालकों को भी बनाया जाएगा आरोपी
एसपी रेल राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि इस मामले का संदेही दयाराम यादव (Dayaram Yadav) पिता महेश यादव उम्र 28 साल कैमरे में दिखाया गया। उसके संबंध में सीसीटीएनएस के जरिए जानकारी जुटाई गई। जिसमें पता चला कि वह सागर (Sagar) जिले के बरेठा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम करई का रहने वालाहै। दयाराम यादव के खिलाफ टीकमगढ़, छतरपुर, देवास और सागर जिले में बारह मुकदमे दर्ज हैं। वह टीकमगढ़ (Tikamgarh) में रंगदारी और जालसाजी के मामले में 2023 में गिरफ्तार हुआ था। इसके अलावा छतरपुर और देवास (Dewas) में भी जालसाजी प्रकरण में वह जेल जा चुका है। यह प्रकरण 2019 और 2020 में दर्ज हुए थे। सागर जले में उसके खिलाफ मारपीट, बलवा समेत आठ मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को सागर जिले से ही गिरफ्तार किया गया। उसने गजानन पाटिल की बैंक खातों से निकाली रकम छह पेट्रोल पंप में देकर वहां से नकदी हासिल की थी। इसके बदले में उसने दो लाख रुपए में पांच हजार रुपए का कमीशन दिया था। एसपी रेल ने बताया इस संबंध में उन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। इसमें चार पेट्रोल पंप भोपाल के हैं।
एक अन्य की तलाश में दबिश
एसपी ने बताया कि आरोपी ने गजानन पाटिल के मोबाइल से सिम निकालकर अपने मोबाइल पर ट्रांसफर किया। इसके बाद उनसे जुड़े आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज हासिल कर लिए। यह जुटाने के बाद आरोपी ने मोबाइल फोनपे समेत दूसरे ई—कामॅर्स से जुड़े एप इंस्टाल किए। जिसमें अपनी मनमर्जी के पासवर्ड डालकर सारे ट्रांजेक्शन पेट्रोल पंप पर जाकर किए। आरोपी से अभी तक तीन लाख छह हजार से अधिक की नकदी, दो मोबाइल, तीन सिम बरामद हो चुकी है। पुलिस (Bhopal GRP News) को इस मामले में एक अन्य संदेही राजू की भी तलाश है। पुलिस को शक है कि आरोपी दयाराम यादव ने पूर्व में भी इसी तरह से कई अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी ने पैसा पूरी तरह से निकल न जाए इसलिए विन्जो एप, बैटिंग एप में डाल रखे थे। वह सभी फ्रीज करके निकाले जा रहे हैं। आरोपी को पूछताछ पर लेने के लिए अदालत से रिमांड मांगा जा रहा है। इस धरपकड़ और जांच में निरीक्षक व्हीबी सिंह परिहार, एएसआई मूलचंद्र, शिवकुमार सलोनिया, हवलदार राकेश नरवरिया, आरक्षक अविनाश, सत्यपाल सिकरवार, समेत कई अन्य कर्मचारियों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।