Bhopal News: तीन मंजिल मकान में रहता है आठ परिवार, दर्जनों लोगों को किया गया रेस्क्यू, निगम अमले ने आग पर पाया काबू
भोपाल। राजधानी के एक सिलाई सेंटर में आगजनी की वारदात हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा इलाके का है। कोहेफिजा में एक तीन मंजिला मकान में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत एक सिलाई सेंटर से हुई थी। भवन में आठ परिवार रहते हैं। वे भीषण आग की चपेट में आ गए थे। उन्हें रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित निकाल लिया गया है। कोहेफिजा थाना पुलिस आगजनी मामले की जांच कर रही है।
कपड़ों में लगी आग
जानकारी के अनुसार आगजनी की वारदात 25 जनवरी की सुबह लगभग नौ बजे हुई थी। आग की लपटें सिलाई सेंटर में लगी थी। यहां कपड़ों की कई गठान होने के कारण आग विकराल रुप भी धारण कर चुकी थी। घटना खानूगांव में हुई है। यहां लोगों ने अपने स्तर पर पहले बचाव कार्य किया। इसके बाद किसी ने पुलिस को खबर कर दी। जिसके बाद कई दमकलें वहां आग बुझाने पहुंची। आग की लपटों से तीन मंजिला भवन में काफी नुकसान हुआ है। हालांकि किसी तरह की जनहानि होने के समाचार नहीं हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।