Bhopal News: राजधानी में 50 लाख रुपए के वाहन चोरी

Share

Bhopal News: बोलेरो समेत दो कार, दो ऑटो के अलावा सीमेंट से लदा ट्रक लेकर भागे चोर, एक वारदात में शामिल तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई।

भोपाल। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जगह—जगह चैकिंग की जा रही है। इसके बावजूद भोापाल (Bhopal News) शहर के पांच स्थानों से दो कार, दो ऑटो रिक्शा के अलावा सीमेंट से लदा ट्रक चोरी चला गया। चोरी गई संपत्ति की कीमत लगभग 50 लाख रुपए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में प्रकरण दर्ज कर लिया है। एक मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।

इन्होने दर्ज कराई थाने में रिर्पोट

स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र स्थित सराय सिकंदरी मस्जिद के पास से ऑटो (Auto) एमपी—04—आरबी—7472 चोरी चला गया। थाने में रिपोर्ट तौहिद खान (Tauhid Khan) ने दर्ज कराई है। यह वारदात 10 जनवरी को हुई थी। जिसकी एफआईआर पुलिस ने गुरुवार को दर्ज की है। इसी तरह तलैया (Tallaiya) थाना क्षेत्र स्थित बुधवारा मस्जिद से भी ई—रिक्शा (E-Rikshaw) एमपी—04—जेडजे—8529 चोरी चला गया। जिसकी रिपोर्ट थाने में जावेद खान (Javed Khan) ने दर्ज कराई है। चोरी की वारदात 20 जनवरी की रात को हुई थी। चोरी गया ई—रिक्शा एक लाख 65 हजार रुपए का है। इसी तरह पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र स्थित नरेला शंकरी के छत्रसाल नगर से 19 जनवरी को कार (Car) एमपी—04—सीएच—1732 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट थाने में अजय सिंह तोमर (Ajay Singh Tomar) ने दर्ज कराई है।

शराब पिलाकर दिया वारदात को अंजाम

इधर, ईटखेड़ी (Ithkhedi) थाना क्षेत्र स्थित लोडिंग ऑटो शोरुम के सामने खड़ी बोलेरो (Bolero) एमपी—13—जेडएच—9476 चोरी चली गई। जिसकी कीमत पुलिस ने 15 लाख रुपए बताई है। थाने में रिपोर्ट अनिल साहू (Anil Sahu) ने दर्ज कराई है। इसके अलावा मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित 11 मील के पास मारण ढ़ाबा (Maran Dhaba) के पास खड़ा राजस्थान का ट्रक (Truck) आरजे—09—जीसी—3506 चोरी चला गया। यह घटना 19 जनवरी को हुई थी। जिसकी रिपोर्ट थाने में अग्निवीर मीना (Agniveer Meena) ने दर्ज कराई। वह ट्रक में ड्रायवरी का काम करता है। चोरी गया ट्रक राजस्थान के चित्तोढ़गढ़ का है। जिसमें सीमेंट लदा हुआ था। यह सीमेंट भोपाल में खाली होना था। लेकिन, नो एंट्री होने के चलते वह बायपास पर खड़ा था। तभी तीन लड़के ड्रायवर के पास आए। उन्होंने अपने नाम शहनाज खां, नवीन पाटीदार और करण गौर बताए। तीनों आरोपियों ने ट्रक ड्रायवर को जहां जाना था वहां पहुंचाने के बदले में गाइड बनने का सौदा तय किया। फिर ड्रायवर को बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पिलाई। इसके बाद तीनों आरोपी सीमेंट से लदे ट्रक को ले गए। यह बात सेठ को अगले दिन फोन करके ड्रायवर ने बताई। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने इस मामले में सीहोर बायपास पर ट्रक को बरामद कर लिया है। वहीं तीनों संदेहियों को भी हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: पहले पति की मानसिक स्थिति खराब हुई, दूसरे पति ने उसके ही दिमाग को हिला दिया

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!