Bhopal News: बंद पड़े कारखाने से सामान निकालकर ले जाते हैं लोग, मरने वाला व्यक्ति कबाड़े का करता था काम, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन इलाके का है। अशोका गार्डन स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में एक बंद पड़ी बीयर फैक्ट्री की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वह कबाड़े का काम करता था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
चोरी से बीयर फैक्ट्री में घुसा था
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार इस बात की सूचना पुलिस को इंदर सिंह गोयल (Inder Singh Goyal) ने दी थी। उसने बताया कि 22 जनवरी की सुबह वह कारखाने के भीतर पहुंचा तो एक युवक दीवार में दबा मिला। पुलिस ने मलबा हटाकर उसको बाहर निकाला तो उसकी मौत हो चुकी थी। यह बात लोगों को पता चली तो वहां आस—पास कबाड़े का कारोबार करने वाले लोग भी पहुंचे। उसे देखकर पुलिस को पता चला कि वह निखिल मीना (Nikhil Meena) पिता रमेश मीणा उम्र 30 साल है। वह अशोका गार्डन स्थित सुभाष कॉलोनी (Subhash Colony) में रहता था। निखिल मीणा कबाड़ा बीनने का काम करता था। जांच में पता चला कि वह चोरी—छुपे बीयर फैक्ट्री (Beer Factory) में घुसा था। इसके बाद वह दूसरी मंजिल पर चढ़ गया। यहां दीवार में लोहा धंसा हुआ था। उसे घुमाकर दीवार से पकड़ ढ़ीली करने के लिए धक्का दे रहा था। तभी दीवार अचानक ढ़ह गई। हादसे में अत्याधिक रक्तस्त्राव होने के चलते उसकी मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई संजय मिश्रा (ASI Sanjay Mishra) कर रहे हैं। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मर्ग 04/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।