Bhopal News: थाने पहुंचा मामला, ओरियंटल कॉलेज ने बरती लापरवाही तो थाना प्रभारी ने प्रबंधन को नोटिस थमाया
भोपाल। ओरियंटल कॉलेज में इंजीनियरिंग के दो छात्र गुटों के बीच जमकर घमासान हो गया। नौबत थाने तक रिपोर्ट दर्ज कराने तक पहुंच गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
इस बात को लेकर कई महीनों से चल रहा था मनमुटाव
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 21 जनवरी की शाम को हुई थी। पहले पक्ष की तरफ से रिपोर्ट देवांशु राय (Devanshu Rai) ने दर्ज कराई है। वह ओरियंटल कॉलेज (Oriental College) में थर्ड ईयर का छात्र हैं। वह मूलत: बिहार (Bihar) का रहने वाला है। फिलहाल पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रपुरी (Indrapuri) में रहता है। उसने नवीन मिश्रा (Naveen Mishra) , आरएन बघेल (RN Baghel) और प्रीत नागर (Preet Nagar) के खिलाफ गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण दर्ज कराया है। इसी तरह दूसरे पक्ष की तरफ से थाने में रिपोर्ट राजा तिवारी (Raja Tiwari) ने दर्ज कराई है। वह कटारा हिल्स (Katara Hills) में किराए से रहता है। राजा तिवारी के पिता रायसेन जिले में बैंक मैनेजर हैं। वह ओरियंटल कॉलेज में दूसरे वर्ष का छात्र हैं। कॉलेज में सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद दोनों गुट आमने—सामने हो गए थे। राजा तिवारी ने भी गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने की एफआईआर देवांशु राय, सुधांश राजपूत (Sudhansh Rajput) , कुशल और शान के खिलाफ दर्ज कराई है। उसने बताया है कि कॉलेज के बरामदे में खड़े होने को लेकर कुछ समय पहले विवाद हुआ था। यह मामला अनुशासन समिति तक भी गया था। लेकिन, उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर, यह पता चलने पर थाने ने कॉलेज प्रबंधन को छात्रों के खिलाफ एक्शन नहीं करने को लेकर सवाल—जवाब किए है। जिसके संबंध में जवाब का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मारपीट का काउंटर केस 33—34/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।