Bhopal News: थाने में दर्ज थी गुमशुदगी, पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंपा, खुदकुशी को लेकर सस्पेंस बरकरार
भोपाल। बड़े तालाब में एक युवक की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र की है। गोताखोरों की मदद से तालाब से शव को निकालकर पीएम के लिए भेजा गया। पुलिस को अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस को जांच में पता चला है कि उसकी थाने में गुमशुदगी दर्ज थी।
परिजनों तक ऐसे पहुंची थी पुलिस
श्यामला हिल्स (Shyamla hills) थाना पुलिस के अनुसार शीतलदास की बगिया के पास बड़े तालाब में एक युवक की लाश मिली है। यह सूचना आसिफ खान (Asif Khan) ने 21 जनवरी की सुबह नौ बजे दी थी। पुलिस ने अन्य थाने में दर्ज गुमशुदगी को लेकर तस्वीरें वायरल की थी। इसके बाद सूरज चौरसिया (Suraj Chaurasia) पिता धर्मदास चौरसिया उम्र 38 साल के परिजनों ने संपर्क किया। थाने में उसकी पत्नी और छोटा भाई पहुंचे। उन्होंने तस्वीरें देखकर सूरज चौरसिया को पहचाना। वह अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना क्षेत्र स्थित भीम नगर (Bheem Nagar) में रहता था। सूरज चौरसिया एक कैटरिंग में हलवाई का काम करता था। पुलिस ने बताया कि वह 20 जनवरी की शाम को घर में मोबाइल और अपनी चप्पल छोड़कर चला गया था। उसके दो बच्चे भी है। परिजन शोकाकुल होने के कारण उनके बयान नहीं हो पाए हैं। जिस कारण पुलिस को अभी खुदकुशी की कोई ठोस वजह पता नहीं चली है। मामले की जांच एसआई मोहन शर्मा (SI Mohan Sharma) कर रहे हैं। श्यामला हिल्स पुलिस मर्ग 01/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।