Bhopal News: पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा, पीएम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार
भोपाल। सीने में दर्द के बाद एक युवक की मौत हो गई है। यह मामला भोपाल शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र का है। गोविंदपुरा इलाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसे सीने में दर्द हुआ था। जिसके बाद परिजन जेपी अस्पताल ले गए थे। पुलिस को खबर अस्पताल से मिली थी। पुलिस का कहना है कि उसे संदिग्ध जैसी कोई नजर नहीं आई है। हालांकि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच करने की बात कर रही है।
घर में ही अचानक गिर गया था
गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार धर्मदास चिढार (Dharam Das Chidar) पिता डल्लू चिढार उम्र 45 साल बरखेड़ा पठानी (Barkheda Pathani) इलाके में रहता था। उसे 21 जनवरी की सुबह लगभग नौ बजे सीने में दर्द हुआ था। उसके बाद वह घर में ही अचानक गिर गया था। उसको इलाज के लिए भाई लखनलाल चिढार (Lakhan Lal Chidar) जेपी अस्पताल (JP Hospital) लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने चेक किया तो धर्मदास चिढ़ार की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। मृतक मजदूरी करता था। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने बताया कि मौत अटैक से हो सकती है। गोविंदपुरा थाना पुलिस मर्ग 07/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई परमानंद शाक्य (ASI Parmanand Shakya) कर रहे है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।