Bhopal News: आई फोन चोरी करके पार्टस बेचने वाला गिरोह का खुलासा 

Share

Bhopal News: यदि आपका मोबाइल झपटा है या फिरचोरी गया है तो फटाफट अयोध्या नगर थाने की पुलिस से संपर्क कीजिए, क्योंकि जो माल बरामद हुआ उसका रिकॉर्ड पुलिस को नहीं चल सका पता

Bhopal News
झपटमार साहिल लाला के साथ अयोध्या नगर थाना पुलिस की टीम। चित्र पुलिस थाने से जारी।

भोपाल। विधि विरोधी बालक समेत दो युवकों को पुलिस ने दबोचा है। यह लोग मोबाइल झपटकर भाग जाते थे। यदि इसमें आई फोन होता था उसके पार्टस निकालकर बेचने का काम करते थे। इस गिरोह से जुड़े दो सदस्यों की जानकारी भोपाल (Bhopal news) शहर के अयोध्या नगर थाना पुलिस को मिली है। जिनसे करीब 19 मोबाइल बरामद हो चुके हैं। अधिकांश मोबाइल के पीड़ितों की जानकारी पुलिस को नहीं मिली है। इसलिए मोबाइल किन व्यक्तियों के हैं यह पता नहीं चल सका है।

यह गिरफ्तार आरोपी के संबंध में पुराना रिकॉर्ड

डीसीपी जोन—2 संजय कुमार अग्रवाल (DCP Sanjay Kumar Agrawal) ने बताया कि अभी तक वारदात में इस्तेमाल बाइक समेत करीब सात लाख रुपए का माल बरामद किया जा चुका है। आरोपी पैसा कमाने और महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात कर रहे थे। पुलिस को एक पीड़ित मिल गया है। जिसमें विक्रम सिंह वर्मा (Vikram Singh Verma) पुत्र स्वर्गीय बंशी लाल वर्मा उम्र 42 साल का पता चला है। वे अयोध्या नगर स्थित राजीव नगर (Rajeev Nagar) के ए—सेक्टर में रहता है। विक्रम सिंह वर्मा 19 जनवरी की रात नौ बजे क्वीन मेरी स्कूल (Queen Merry School) के पास टहल रहा था। उसी दौरान उसका मोबाइल (Mobile) झपट लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 45/25 दर्ज किया था। ऐसी ही वारदात लक्ष्मण पांचोले (Laxman Panchole) के साथ हुई थी। इस मामले में भी एमपी नगर थाने में प्रकरण 33/25 दर्ज किया गया। इस मामले में साहिल लाला (Sahil Lala) पुत्र कय्यूम खान उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया। वह हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित नन्नी बी की मस्जिद के पास काजी केंप में रहता है। वह कबाडे का ठेला लगाकर फेरी करता है। उसे शाहजहांनाबाद पुलिस ने आर्मस एक्ट और झपटमारी के प्रकरण में गिरफ्तार किया था। इसके अलावा उसके खिलाफ मंगलवारा थाने में शराब पीने, कोहेफिजा में सड़क दुर्घटना, चोरी, हनुमानगंज में जुआ एक्ट और आर्मस एक्ट में गिरफ्तार किया था। शाहजहांनाबाद झपटमारी के मामले में वह कुछ दिन पहले ही रिहा हुआ है। उसके बाद वह वारदात करने लगा था। उसके साथ 17 साल का विधि विरोधी बालक भी पकड़ाया है। वह ऐशबाग (Aishbag)  इलाके का रहने वाला है। वह कक्षा पांचवीं में पढ़ाई करने के बाद ई—रिक्शा चलाने लगा है।

ईरानी डेरा में जाकर पुलिस की टीम ठहर गई

पुलिस को जांच में पता चला था कि एक स्पेशल बाइक (Bike) नंबर अक्सर एक निश्चित समय में आती—जाती है। इसलिए अयोध्या नगर इलाके में चैकिंग पाइंट के लिए स्टॉपर लगाए गए थे। लेकिन, किसी को रोका नहीं जाता था। जब पुष्टि हुई कि वारदात करने वाला साहिल लाला ही है तो पुलिस ने योजना बदली। फिर स्टॉपर जहां लगाए जा रहे थे उसके अगले दूसरा चेक पाइंट लगाया गया। यहां सादी वर्दी में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। साहिल लाला झपटमारी के मोबाइल को ईरानी डेरा में ले जाकर बेचता था। यहां उसके पार्टस को निकालकर बेचने का काम किया जाता है। यहां वह जिस व्यक्ति को माल बेचता था उसका नाम सलमान पता चला है। आरोपी के पास जो बाइक मिली है वह रिश्तेदार की बता रहा है। हालांकि पुलिस को शक है कि वह चोरी की बाइक है। उसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loan Fraud: नकली पति—पत्नी बनकर लोन लेने पहुंचे, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Don`t copy text!