Bhopal News: एक सप्ताह पूर्व घर से हो गया था लापता, पिता ने डांट दिया था, शव पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। खदान में एक युवक की लाश मिली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। उसे पिता ने डांट दिया था। जिसके बाद से वह लापता चल रहा था। पिता ने थाने में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
ऐसे मिली थी लाश
अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार कृष्णा धाम कॉलोनी (Krishna Dham Colony) के नजदीक एक खदान में पानी भरा हुआ है। जिसमें एक लाश राहगीरों ने देखी थी। यह खबर पुलिस को 20 जनवरी की सुबह ग्यारह बजे मिली थी। तलाशी लेने पर उसके पास दस्तावेज मिले। जिसके जरिए पुलिस परिजनों तक पहुंच सकी। शव की पहचान सौरभ रजक (Saurabh Rajak) पिता अरविंद रजक उम्र 20 साल के रूप में हुई है। वह अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित एम—सेक्टर के पास झुग्गी में रहता था। सौरभ रजक मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। जिस कारण 12 जनवरी को नशे की हालत में घर आया। यह देखकर उसके पिता अरविंद रजक (Arvind Rajak) ने उसे डांट दिया। इसके बाद वह घर से निकल गया। अगले दिन पिता ने थाने में जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि शव एक सप्ताह पुराना है। मामले की जांच एसआई सुदील कुमार देशमुख (SI Sudil Kumar Deshmukh) कर रहे हैैं। अयोध्या नगर पुलिस मर्ग 01/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।