Madhya Pradesh Crime : प्रेमिका से मुलाकात करने पहुंचा शातिर लुटेरा दबोचा

Share
Madhya Pradesh Crime
एसटीएफ की गिरफ्त में काली टी शर्ट पहने शिवा राठौर और हरी शर्ट में युसूफ

एसटीएफ ने दबोचे लूट और गबन के मामले में फरार बदमाशों को, दोनों बदमाशों पर था 15 हजार रुपए का इनाम

भोपाल। मध्यप्रदेश के (Madhya Pradesh Crime) शातिर अपराधियों के खिलाफ गिरफ्तारी का अभियान छेड़ा गया है। इसकी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (STF)को सौंपी गई है। एसटीएफ ने मंदसौर में गबन और भोपाल में हुई लूट के मामले में फरार बदमाश को दबोचने में सफलता हाथ लगी है। इन दोनों बदमाशों पर 15 हजार रुपए का इनाम था।
यह जानकारी देते हुए एसपी एसटीएफ राजेश सिंह भदौरिया ने बताया शाजापुर के तलेन निवासी युसूफ पिता जलील खां को मंदसौर इलाके से दबोचा गया। यह बदमाश मंदसौर में लोगों को झांसा देकर करीब 10 लाख रुपए ऐंठ ले गया था। इस मामले में उसकी कई अरसे से तलाश थी। गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। इसी तरह भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में लूट की वारदात करने वाले फरार लुटेरे 21 वर्षीय शिवा राठौर पिता अनिल राठौर को टीलाजमालपुरा इलाके से गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि आरोपी को जब गिरफ्तार किया गया तो वह अपनी प्रेमिका से मुलाकात करने के लिए जा रहा था। शिवा ने नीलबड़ निवासी बबलू सौलंकी से लूटपाट की थी। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने फरारी राजस्थान में काटी है। शिवा ने यह वारदात 2 अप्रैल को की थी। जिसके बाद उसका हुलिया सामने आया था। लेकिन, वह पुलिस के पहुंचने से पहले घर से भाग गया था। दोनों बदमाशों की (Madhya Pradesh Crime) गिरफ्तारी की सूचना जिला पुलिस को दे दी गई है। जिन्हें संबंधित मामले में गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाएगा। एसपी के अनुसार एसटीएफ की फरार बदमाशों के खिलाफ जारी मुहिम में कई बदमाश जल्द दबोच लिए जाएंगे। यह बदमाश काफी ​सक्रिय हैं जिनकी सूची एसटीएफ को जिलों से मिली है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: डॉक्टर के दुश्मन बने दोस्त तो ऐसा कर दिया हाल 
Don`t copy text!