Bhopal News: एयर कंडीशनर की कूलिंग कम हुई तो सामने आई घटना, छत पर दूसरा सामान मिला, एफआईआर दर्ज
भोपाल। कॉपर के वायर को चोर निकाल ले गए। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने इस मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस संदेहियों का पता लगाने सीसीटीवी कैमरे को तलाश रही है।
कर्मचारी आवेदन लेकर थाने पहुंचा
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार वारदात परी बाजार (Pari Bazar) स्थित उप पंजीयक कार्यालय (Sub Registrar Office) में हुई। यहां 17 जनवरी को कार्यालय में ताला लगाया गया था। तब तक वहां कुछ गड़बड़ी नहीं पाई गई थी। लेकिन, 19 जनवरी को चार आउटरों में से दो खुले पाए गए। जिसकी रिपोर्ट करने अधिकारियों ने संतोष केवट (Santosh Kewat) पिता कोमल प्रसाद केवट उम्र 56 साल को पहुंचाया। वे कोहेफिजा स्थित लालघाटी के पास गिरीराज हाईट्स (Giriraj Height) के फ्लैट में रहते हैं। संतोष केवट ने बताया कि जिन चार आउटर को खोला गया उनमें से दो निकाल लिए गए। इसमें से एक आउटर छत पर लावारिस मिला था। थाने में वह आउटसोर्स कर्मचारी देवी सिंह मेहरा (Devi Singh Mehra) को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचा था। उसे उप पंजीयक कार्यालय के अधिकारियों ने आवेदन दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण 36/25 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण पुलिस ने 19 जुलाई को दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।