Bhopal News: गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

Share

Bhopal News: खाद्य विभाग के कर्मचारियों को जांच करने के दौरान विरोध करते हुए रोकने का आरोप

Bhopal News
थाना कोहेफिजा भोपाल

भोपाल। गैस एजेंसी के संचालक ने खाद्य विभाग के अफसरों के साथ झूमाझटकी करके सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। इस मामले में भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी गैस एजेंसी संचालक के अलावा बेटे को भी बनाया है। खाद्य विभाग के अफसर उपभोक्ताओं की शिकायत पर प्रियंका गैस एजेंसी पर जांच करने पहुंचे थे।

शिकायत करने वाले ग्राहकों को भगाने लगे पिता—पुत्र

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 18 जनवरी की शाम लगभग सवा चार बजे हुई थी। यहां लालघाटी (Lalghati)  के पास प्रियंका गैस एजेंसी (Priyanka Gas Agency) है। आरोप है कि एजेंसी कई दिनों से घरेलू गैस की सप्लाई नहीं कर रही थी। यह शिकायत मिलने पर जांच करने के लिए खाद्य विभाग का अमला वहां पहुंचा था। जिसमें सहायक आपूर्ति अधिकारी अशोक कुमार सत्यार्थी (Ashok Kumar Satyarthi) और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल (Pushpraj Patil) समेत अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे थे। मौके पर उन्हें कई उपभोक्ता मिले। जिनके बयान दर्ज किए जा रहे थे। इसी दौरान एजेंसी के संचालक प्रकाश मीरचंदानी (Prakash Meerchandani) और उनका बेटा आ गया। दोनों ने वहां मौजूद उपभोक्ताओं से अभद्रता करते हुए उन्हें भगा दिया। ऐसा करने से खाद्य अफसरों ने रोका तो उनके साथ भी अभद्रता करते हुए धमकी दी गई। इस मामले में लिखित शिकायत लेकर अफसर थाने पहुंचे। थाने के भीतर भी काफी देर तक गदर मचाया गया। पुलिस ने अशोक कुमार की शिकायत पर प्रकरण 39/25 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण रात लगभग दस बजे दर्ज किया गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: पूर्व मुख्यमंत्री को घेरने अब भोपाल सांसद ने यह बोला
Don`t copy text!