Bhopal Fraud News: उनके साथ फर्म में पार्टनर बनाया, फिर मुनाफा बांटने की बजाय रकम हड़प ली
भोपाल। एक कारोबारी के साथ धोखाधड़ी और गबन का मामला सामने आया है। यह मामला भोपाल शहर (Bhopal Fraud News) के हबीबगंज थाना क्षेत्र का है। हबीबगंज थाना पुलिस ने एक कारोबारी की रिपोर्ट पर ठेकेदार के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया है। आरोपी ठेकेदार ने निवेश में दोगुना लाभ दिलाने का झांसा देकर आठ लाख रुपये हड़प लिए थे।
ठेकेदारी में निवेश करने का दिया झांसा
हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के मुताबिक हरीश यादव (Harish Yadav) कारोबारी हैं। वे ई-4 अरेरा कालोनी (Arera Colony) में रहते हैं। उनके परिचित किशोर नारंग है (Kishore Narang) जो कि ठेकेदारी करते हैं। उसने हरीश यादव को यह भरोसा दिलाया था कि वह अपने पैसे उसके ठेकेदारी में निवेश करेगा तो वह दोगुना करके लौटाएगा। ठेकेदार की बातों में आकर हरीश यादव ने जुलाई 2022 में आरोपी किशोर नारंग को आठ लाख रुपए दे दिए थे। उसके बाद आरोपी ने पैसा नहीं लौटाया। इसके अलावा उसे मुनाफा भी नहीं बताया। परेशान होकर उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों से कर दी थी। हबीबगंज थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 24/25दर्ज कर लिया है। एफआईआर से पूर्व उसको थाने में बयान दर्ज करने के लिए भी बुलाया गया था। लेकिन, वह जांच में पुलिस को सहयोग नहीं कर रहा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।