Bhopal News: ससुराल में होने का बोलकर चोरी गई संपत्ति पर पुलिस ने डाल लिया पर्दा, सोने—चांदी के जेवरात नकदी समेत पांच लाख रुपए का माल बटोरा है
भोपाल। किराना कारोबारी के सूने मकान का ताला चटकाकर चोर लाखों रुपए का माल बटोर ले गए। वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। यह इलाका काफी सघन भी है इसके चलते पुलिस की गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की तरफ से अभी चोरी गई संपत्ति का आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया गया है।
यह बोलकर जिम्मेदारियों से बच रही पुलिस
शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार संजय कुमार जैन (Sanjay Kumar Jain) पिता मांगीलाल जैन उम्र 50 साल ने थाने में प्रकरण दर्ज कराया है। वे कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र में स्थित पीरगेट के नजदीक हवा महल (Hawa Mahal) में रहते हैं। चोरी की वारदात उनके भाई मनोज जैन (Manoj Jain) के घर में हुई है। वे ईदगाह हिल्स (Idgah Hills) स्थित प्रभु नगर कॉलोनी (Prabhu Nagar Colony) में रहते हैं। मनोज जैन का किराना कारोबार है। वे 14 जनवरी को घर में ताला लगाकर जबलपुर (Jabalpur) गए थे। यहां उनकी ससुराल है जहां वैवाहिक समारोह था। मकान की निगरानी का काम वे संजय कुमार जैन को दे गए थे। उन्हें 16 दिसंबर की सुबह ताला टूटा मिला। अलमारियों में रखा सारा सामान बिखरा था। बताया जा रहा है कि चोर लाखों रुपए कीमत के जेवरात ले गए हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी मनोज जैन जबलपुर से नहीं लौटे हैं। उनके आने पर ही चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमतों का पता चलेगा। मामले की जांच एसआई सर्वेश सिंह (SI Sarvesh Singh) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 32/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।