Bhopal News: बहू ने पीटकर जख्मी किया

Share

Bhopal News: हमले की वजह पर अभी सस्पेंस बरकरार, एक सप्ताह अस्पताल में भर्ती रहा जख्मी, घटना के दो महीने बाद मेडिकल रिपोर्ट लेकर थाने पहुंचा

Bhopal News
बैरसिया थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। महिला ने एक व्यक्ति को पीट—पीटकर अधमरा कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि हमलावर महिला ने जेठ को पीटा है। जिसमें अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने फिलहाल मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।

पूरा परिवार मूकदर्शक बनकर पीटते हुए देखता रहा

बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 31 अक्टूबर की दोपहर लगभग दो बजे हुई थी। हमले में जख्मी प्रदीप कुमार अहिरवार (Pradeep Kumar Ahirwar) पिता मनीराम अहिरवार उम्र 45 साल है। वह बीएसएनएल आफिस के पास शिव नगर कॉलोनी (Shiv Nagar Colony) में रहता है। प्रदीप कुमार अहिरवार सेल्समेन का काम करता है। वह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पत्नी हेमलता अहिरवार (Hemlata Ahirwar) के साथ पहुंचा था। उसने बताया कि घटना वाले दिन वह पैतृक मकान में अपना सामान लेने गया था। वहां उसके छोटे भाई दिलीप अहिरवार (Dilip Ahirwar) के पास शराब की बोतल थी। जिसे देखकर उसने छीनकर तोड़ दिया। तभी पीछे से आकर उसकी बहू ​हेमलता अहिरवार जो दिलीप की पत्नी है उसने लकड़ी का पटा सिर पर मार दिया। जिसके वार लगने से वह बेसुध होकर गिर गया। सिर से खून निकलने लगा। फिर भी उसकी बहू हेमलता अहिरवार उसे पीटती रही। पैतृक मकान के आस—पास रहने वालों ने जख्मी की पत्नी हेमलता अहिरवार को फोन लगाकर बुलाया। पुलिस ने एफआईआर 15/25 में हुई देरी को लेकर बताया कि पीड़ित अस्पताल में भर्ती था। वह चलने—फिरने में भी सक्षम नहीं था। इसलिए वह 10 जनवरी को थाने में आया तो प्रकरण बहू के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर कर रहा था परेशान
Don`t copy text!