Bhopal News: जमीन को लेकर चल रहा है भाई और बेटे के साथ पुराना विवाद, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
भोपाल। किसान को कुल्हाड़ी मारकर लहुलूहान कर दिया गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके की है। जिसमें हमलावर पिता—पुत्र है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि जख्मी किसान और हमलावर भाई है। जिनके बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर रंजिश चल रही है।
कुल्हाड़ी का यहां लगा है वार, धारा भविष्य में बढ़ना तय
बैरसिया (Bairasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 10 जनवरी की शाम लगभग साढ़े चार बजे हुई थी। हमले में रमेश शर्मा (Ramesh Sharma) पिता मदनलाल शर्मा उम्र 44 साल जख्मी है। वह ग्राम नलखेड़ा में रहता है। रमेश शर्मा खेत पर सरसो की फसल काट रहा था। तभी वहां उसको भाई गोपाल शर्मा (Gopal Sharma) आया। उसके साथ बेटा अनुज शर्मा भी था। भाई के हाथ में डंडा तो भतीजे के हाथ में कुल्हाड़ी थी। आरोपी पिता—पुत्र ने गाली—ग्लौज करते हुए उसको पीटना शुरु कर दिया। अनुज शर्मा ने कुल्हाड़ी उसके दाहिने हाथ में मार दी। जिसमें वह बुरी तरह से लहुलूहान हो गया। चीख—पुकार सुनकर पत्नी सीमा शर्मा (Seema Sharma) उसे बचाने पहुंची। आरोपी पिता—पुत्र धमकाते हुए फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 16/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद धारा बढ़ाई जा सकती है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।