Bhopal News: पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ दर्ज किया प्रकरण, शराब दुकान के सामने सफाई करने को लेकर हुआ था विवाद
भोपाल। शराब कंपनी और नगर निगम के कर्मचारियों के बीच खूनी संग्राम हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है। इधर, शराब दुकान बंद होने के समय को लेकर पुलिस की जांच में सवाल खड़े हो रहे हैं।
इन्होंने यह बोलकर दर्ज कराया है प्रकरण
टीटी नगर (TT Nagar) पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से अक्षय डागौर (Akshay Dagaur) पिता नारायण डागौर उम्र 19 साल ने प्रकरण 52/25 दर्ज कराया है। उसने बताया कि वह कमला नगर स्थित बापू नगर (Bapu Nagar) बस्ती में रहता है। अक्षय डागौर भोपाल नगर निगम (Nagar Nigam) में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। वह डिपो चौराहे पर 15—16 जनवरी की रात साढ़े बारह बजे सफाई कर रहा था। उसके साथ अन्य कर्मचारी भी थे। तभी डिपो कलारी का कर्मचारी शराब के नशे में आकर सफाई करने से रोकने लगा। उसने गाली—गलौज की जिसका विरोध करने पर वह प्लास्टिक के पाइप उठाकर उसको पीटने लगा। इसी तरह दूसरे पक्ष की तरफ से सिद्धांत आचार्य (Siddhant Acharya) पिता अनिलकांत आचार्य उम्र 29 साल ने एफआईआर 51/25 दर्ज कराई है। वह शाहपुरा थाना क्षेत्र स्थित गुलमोहर के पास ग्रीन सिटी (Green City) में रहता है। सिद्धांत आचार्य डिपो चौराहे पर स्थित शराब दुकान में सुपरवाइजर का काम करता है। उसने बताया कि वह कमरे में था। दुकान बंद हो चुकी थी। वह दुकान के बाजू में अपना टिफिन उठाने गया था। तभी वहां सफाई कर रहे कर्मचारियों को बोला कि उनकी दुकान के सामने झाड़ू लगा दो। जिस पर उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने लाठी—डंडे से उन्हें पीट दिया। इधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्य मुद्दे को बदल दिया गया है। दरअसल, शराब दुकान रात 11 बजे बंद होने के नियम है। इसके बावजूद रात साढ़े बारह बजे यह विवाद हुआ। जिसमें शराब कंपनी का सुपरवाइजर वहां मौजूद था। यह पूरे घटनाक्रम को संदिग्ध बना रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।