Bhopal News: जेपी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी पकड़ाया

Share

Bhopal News: तलाशी में एक कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी हुए बरामद, सोने की चेन चोरी करने वाले गिरोह के संपर्क में था, एक सप्ताह से चल रही थी तलाश

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जेपी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से फरार आरोपी को दबोच लिया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र की है। कोहेफिजा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अवैध कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ हबीबगंज थाने में पुलिस कस्टडी से फरार होने का भी प्रकरण दर्ज किया गया था। उसको चोरी के मामले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था।

कट्टा और जिंदा कारतूस हुए बरामद

कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी को 16 जनवरी की शाम लगभग साढ़े पांच बजे बैरागढ़ (Bairagarh) रोड स्थित ईसाई कब्रिस्तान के पास दबोचा गया। आरोपी जयंत लोधी (Jayant Lodhi) पिता कालूराम लोधी उम्र 18 साल है। वह विदिशा जिले के कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसको पुलिस ने मंडीदीप (Mandideep) निवासी रियाज खान (Riyaz Khan) के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने 04—05 जनवरी की रात चोरी करना कबूला था। जयंत लोधी और रियाज खान को अदालत में पेश करने के बाद एक दिन की रिमांड पर लिया गया था। जिसके बाद 09 जनवरी को अदालत में पेश करने से पहले जेपी अस्पताल (JP Hospital) मेडिकल के लिए ले जाया गया था। यहां पुलिस को धक्का देकर जयंत लोधी फरार हो गया था। पुलिस को जयंत लोधी के पास से एक कट्टा के अलावा दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। उसने यह हथियार नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले से खरीदा था। आरोपी के खिलाफ कोहेफिजा पुलिस ने आर्म्स एक्ट का प्रकरण 35/25 भी दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि जयंत लोधी को जहां से गिरफ्तार किया गया उसी जगह से 15 जनवरी को दो आरोपी अनिल पिता ओम प्रकाश उम्र 31 साल और चांद खां पिता बाबू खां उम्र 45 साल को भी गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से 25 हजार रुपए कीमत की 63 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई थी। दोनों आरोपी सीहोर (Sehore) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सैकड़ाखेड़ी गांव के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:   हैरान हैं सब, आखिर एसपी के पास कौन सी जादू की छड़ी

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!