Extra Marital Affair: आईएएस बनने भोपाल आई युवती जो एलएन इंफ्रा में करने लगी जॉब, फिर पति से ऐसा मन उचटा कि उसके पति ने तलाक नहीं देने पर नाराज होकर खोल दिए सारे काले चिट्ठे, पीडब्ल्यूडी के अफसर की आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें पति ने पत्रकार वार्ता बुलाकर कर दी वायरल, पति ने लगाया आरोप गर्ल फ्रेंड के नाम पर कंपनी खोलकर कर रहे थे भ्रष्टाचार, तीन साल में 18 करोड़ रुपए के ठेके भी दिलाए, तस्वीर के जरिए जानिए पुल पार्टी में किस दिन गर्ल फ्रेंड के गले लगकर नाचे थे मस्के
भोपाल। पति—पत्नी ने अग्नि के सात फेरे नहीं लिए। लेकिन, कागज में बकायदा कोर्ट मैरिज की। यह दोनों प्यार और रजामंदी के बाद गठबंधन बंधे। पत्नी आगे बढ़ना चाहती थी। जिसकी मदद उसके पति ने माता—पिता से बढ़कर की। हालांकि सात साल बाद ही पति को इस त्याग के बदले में धोखा मिला। अब वह खुलकर अपनी पत्नी के खिलाफ मोर्चे पर आ गया है। यह घटना भोपाल शहर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर से जुड़ी है। जिसमें पति—पत्नी के बीच चल रहे अनबन के बीच पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर भी फंस गए हैं। दरअसल, उनकी पुल में नहाते वक्त आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो पति ने पत्रकार वार्ता बुलाकर वायरल कर दी। पति ने खुलकर हर छोटे—बड़े समाचार पत्र को पूरी कहानी सुनाई।
पत्नी को आईएएस बनना था उसने तो ठेकेदारी का काम लेना शुरु कर दिया
टीवी रिपोर्टरों और केमरामेन से घिरे एक व्यक्ति ने अपना परिचय देते हुए बताया कि मेरा नाम विकास गुप्ता (Vikas Gupta) है। वह छिंदवाड़ा (Chindwara) जिले के आदर्श नगर (Adarsh Nagar) का रहने वाला है। उसकी परासिया रोड पर पहले गैराज हुआ करता था। जिसमें 2014 में टबेरा गाडी रिपेयर होने आई थी। वह ठीक होने पर उसने फोन लगाया तो लड़की ने उठाया। जिसके साथ कई बार बातचीत होने लगी। धीरे—धीरे दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद 25 जून, 2014 को बकायदा एसडीएम कोर्ट में जाकर लव मैरिज भी की। उसके भी प्रमाण विकास गुप्ता (Extra Marital Affair) ने मीडिया के सामने पेश किए। उसने बताया कि पत्नी बीई करना चाहती थी। इसलिए उसे छिंदवाड़ा के ही एनी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (Any Institute of Technology) से बीई भी कराया। पत्नी का मकसद आईएएस बनना था। जिसके लिए पति ने उसको भोपाल में खान स्टडी में कोचिंग भी दिलाई। इस दौरान वह गैराज संभालने के अलावा भोपाल भी आता—जाता था। उसकी पत्नी भी छिंदवाड़ा आना—जाना करती थी। विकास गुप्ता ने बताया कि उसने एक बार पत्नी को कॉल किया। तब किसी मर्द की आवाज आई तो उसे शक हुआ। उसने अपने स्तर पर पड़ताल की तो पता चला कि वह संजय मस्के (Sanjay Maske) है। वह पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) में चीफ इंजीनियर के पद पर तैनात है।
पत्नी और मस्के के खातों से भ्रष्टाचार करने का आरोप
विकास गुप्ता ने बताया कि वह भोपाल आया तो पता चला कि पत्नी एमपी नगर (MP Nagar) स्थित एलएन मालवीय इंफ्रा कंपनी (LN Malviya Infra Company) में जॉब करती थी। यह कंपनी सड़क बनाने से लेकर कई तरह के अन्य ठेके भी लेती है। उल्लेखनीय है कि एलएन मालवीय की कंपनी के खिलाफ जबलपुर ईओडब्ल्यू (Jabalpur EOW) ने पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेके में बंदरबांट करने की एफआईआर भी दर्ज है। विकास गुप्ता ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि उसने पत्नी के बारे में पड़ताल की तो पता चला उसने यूएस इंफ्रा (US Infra) नाम से कंपनी बनाई है। विकास गुप्ता का आरोप है कि उसकी पत्नी का नाम यू नाम से आता है। वहीं संजय मस्के का नाम एस से शुरु होता है। दोनों के अलग—अलग नाम से यह कंपनी डाली गई। यह कंपनी 2021 में अस्तित्व में आई थी। तब से लेकर अब तक इस कंपनी को करीब 18 करोड़ रुपए के ठेके भी पीडब्ल्यूडी से मिले हैं। विकास गुप्ता का आरोप है कि इनमें कई ठेकों पर काम नहीं हुआ है। उसके बावजूद भुगतान कर दिया गया है। इस संबंध में कंपनी और उसकी संचालक के खिलाफ उसकी तरफ से लोकायुक्त कार्यालय और मुख्यमंत्री सचिवालय में भी शिकायत की गई है। जिसमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विकास गुप्ता का आरोप है कि यदि उसकी पत्नी और चीफ इंजीनियर के खातों की पड़ताल की गई तो मनी ट्रेल के जरिए पीडब्ल्यूडी के भीतर चल रहे भारी भ्रष्टाचार को लेकर कई चौका देने वाली बातें सामने आ सकती है।
मुझे धमकाया और वीडियो फोटो डिलीट कर दिए गए
विकास गुप्ता ने पत्नी के नाम पर बनी कंपनी को मिले ठेके और उसकी कीमतों का बकायदा जानकारी दी गई है। इसके अलावा उसने अपना प्रेस वक्तव्य बकायदा सौ रुपए के शपथ पत्र में भी प्रस्तुत किया है। उसने मीडिया को दिए प्रेस नोट के साथ पैन ड्राइव में आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें भी साझा की है। उसका कहना था कि यह तो सिर्फ नमूना है। ऐसे कई अन्य वीडियो और तस्वीरें उसके पास मोबाइल पर आई थी। लेकिन, नीरज सोनी नाम के एक पुलिस अधिकारी की मदद से मेरा मोबाइल छीनकर उसकी सारी सामग्री को डिलीट किया गया। गुप्ता ने बताया कि वे छिंदवाड़ा जिले में स्थित देहात थाने में तैनात हैं। विकास गुप्ता ने जान पर खतरा बताते हुए धमकाने के भी आरोप लगाए हैं। उसने कहा है कि वह मोबाइल का डेटा रिट्रीव कर रहा है। जिसको हासिल करने के बाद वह फिर नए सिरे से इस मामले को सरकार के समक्ष उठाएगा। उसने यह भी बताया कि यह सारी सामग्री उसकी ही पत्नी ने मुहैया कराई है। उसका भी रिकॉर्ड वह निकालने वाला है।
सवालों से घिरा तो यह बोला पति
विकास गुप्ता ने भ्रष्टाचार को लेकर सनसनीखेज खुलासा बोलकर मीडिया को बुलाया था। जब वहां पहुंचे तो मामला एक्सट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) का निकला। उसने बताया कि पत्नी अभी मिसरोद (Misrod) थाना क्षेत्र स्थित हाई क्लास सोसायटी में रहती है। वहां भी पहुंचा तो पत्नी ने बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी। पति—पत्नी के बीच अभी तलाक का केस चल रहा है। जिसकी पेशी में वह उपस्थित नहीं होती है। उसका कहना है कि वह पत्नी से तलाक चाहता है। अब वह रिश्तों को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है। उल्लेखनीय है कि इस समाचार को लेकर कुछ मीडिया हाउस ने समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें चीफ इंजीनियर संजय मस्के की तरफ से बचाव में दिए बयानों में कहा गया था कि दिखाई जा रही तस्वीरें एआई से जनरेटेड हैं। जिसके जवाब में विकास गुप्ता ने कहा कि यह तस्वीर 20 अक्टूबर, 2021 को ली गई है। इस दिन वाल्मिकी जयंती थी। उस दिन पत्नी के साथ संजय मस्के सीहोर में स्थित क्रिसेंट वॉटर पार्क (Crescent Water Park) गए थे। उसी दिन नशे की हालत में पत्नी ने यह तस्वीरें उसे व्हाट्स एप पर भेजी थी। इन आरोपों को लेकर चीफ इंजीनियर संजय मस्के से प्रतिक्रिया लेने का प्रयास किया गया। उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर रखा था। इसके अलावा विकास गुप्ता की पत्नी से भी उनकी फर्म को मिले ठेके को लेकर प्रतिक्रिया का प्रयास किया गया। उनका भी फोन हमें बंद मिला।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।