Bhopal News: सागर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल परिसर में हुई वारदात, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, वारदात करने वाली महिला को पुलिस ने दबोचा
भोपाल। राजधानी में राम मंदिर में चोरी की वारदात हो गई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद इलाके में हुई है। मिसरोद में स्थित सागर मल्टी स्पेशलिस्ट के भीतर मंदिर से चांदी की मूर्तियां चोरी चली गई है। चोरी गई मूर्ति की कीमत 60 हजार रुपए हैं। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसके बाद पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
कार लेकर चोरी करने पहुंची थी महिला
मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार राजेश कुमार (Rajesh Kumar) पिता विजय कुमार 36 साल यहां जाटखेड़ी स्थित सागर ईडन गार्डन (Sagar Eden Garden) में रहते हैं। राजेश कुमार सागर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल (Sagar Multi Specialist Hospital) में जॉब करते हैं। वे जनरल मैनेजर के पद पर तैनात हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने 11 दिसंबर को चोरी का प्रकरण 26/25 दर्ज किया है। यह बात मंदिर के पुजारी बिजेंद्र शर्मा (Bijendra Sharma) ने दी थी। अस्पताल परिसर में राम मंदिर (Ram Mandir) बनाया गया है। उसमें चांदी लक्ष्मीजी की मूर्तियां रखी हुई थी। इन मूर्तियों को उठाते हुए कैमरे में महिला दिखाई भी दे रही थी। उसके संबंध में पुलिस को कुछ सुराग भी मिले। पुलिस ने इस मामले में मोनिका चेलानी (Monika Chelani) पुत्री अशोक चेलानी उम्र 42 साल को गिरफ्तार किया गया। वह बागसेवनिया (Bag Sewania) थाना क्षेत्र स्थित अग्रवाल नगर के पास साधना इंकलेव (Sadhna Enclave) में रहती है। आरोपी मोनिका चेलानी ने बताया कि उसने अपने शोक पूरा करने के लिए वारदात की थी। ऐसा करने के लिए वह अपनी कार (Car) एमपी—04—सीव्ही—3911 लेकर पहुंची थी। पुलिस ने कार भी जब्त कर ली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।