Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी समेत अन्य सामान बटोर ले गए, देरी से एफआईआर को लेकर पुलिस की सफाई, बेटी के घर रहती हैं पीडिता
भोपाल। सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यह वारदात पांच महीने पहले हुई थी। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में हुई है। थाने में रिपोर्ट वृद्धा ने दर्ज कराई है। एफआईआर में देरी को लेकर पुलिस का कहना है कि वह बेटियों के घर रहती हैं। इसलिए वे थाने में देरी से रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी।
यह है घटना जिसमें अब हुई एफआईआर
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सुशीला ठाकुर (Sushila Thakur) पति स्वर्गीय बगडूलाल उम्र 74 साल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह गौतम नगर स्थित रिसालदार कालोनी (Risaldar Colony) में रहती है। सुशीला ठाकुर गृहिणी है। उनके बेटे की 2007 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। पति का भी देहांत हो चुका है। इसलिए सुशीला ठाकुर अपनी चार बेटियों के पास आती—जाती है। उनकी बेटियां गुवाहाटी, एमपी के जबलपुर और भोपाल में कोलार रोड थाना क्षेत्र में रहती है। सुशीला ठाकुर घर में ताला लगाकर बेटी के घर गई थी। तभी जुलाई 2024 में उनके मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया था। घर से सोने—चांदी के जेवरात, टीवी बर्तन, भगवानों के पास रखे पैसे चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने चोरी गए सामान की कीमत पचीस हजार रुपए बताई है। इस मामले की जांच एसआई हेमंत पाटिल (SI Hemant Patil) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 19/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।