Bhopal Missing News: दादी—अम्मी हो रही है परेशान, आपको कोई कुछ नहीं कहेगा यह बोलकर परिवार हो रहा परेशान, मुंबई जाने का कहकर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में हुआ सवार, मिले तो इन नंबरों पर सूचित करें
भोपाल। इम्पीरियल हाई स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा बारहवीं का छात्र लापता (Bhopal Missing News) हो गया। यह घटना भोपाल शहर के मंगलवारा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। घटना को लेकर द क्राइम इंफो ने पीड़ित परिवार से मदद मांगी है। यदि आप इस बालक के संबंध में जानकारी रखते हैं तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर जानकारी दे सकते हैं।
यह है छात्र का ब्यौरा
मंगलवारा थाना क्षेत्र स्थित दाल मिल सिलावटपुरा के पास रहने वाले अशरफ शेख (Ashraf Sheikh) ने बताया कि उनका बेटा आसिफ शेख उम्र 18 साल लापता हो गया है। वह 09 जनवरी की रात लगभग आठ बजे भोपाल रेलवे स्टेशन में देखा गया है। उसे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (Samprak Kranti Missing Boy) में सवार होना पाया गया है। आसिफ शेख (Asif Sheikh Missing Boy) कक्षा बारहवीं का छात्र भी है। उसके पास मोबाइल नंबर 7447016468 भी है। उसकी अचानक घर से गुम होने के कारण मां शबाना और दादी रुखसाना काफी विचलित हो गई है। उन्होंने कहा है कि वे आसिफ शेख (Asif Sheikh) के वापस आने पर कुछ नहीं बोलेगी। परिवार उसका पूरा ख्याल भी रखेगा। परिवार ने सभी लोगों से अपील की है कि यदि आसिफ शेख को देखें तो उसके पिता अशरफ शेख के मोबाइल 8462913299 या उनके चाचा अनवर शेख 9111332937 या मंगलवारा थाना प्रभारी 9479990613 पर सूचना दे सकता हैं। परिवार काफी परेशान है इसलिए वह समाज के सभी वर्ग और प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग की अपील चाहता है। आसिफ शेख की गुमशुदगी 01/25 मंगलवारा थाने में 11 जनवरी की सुबह लगभग साढ़े दस बजे दर्ज की गई है। आसिफ शेख ने जींस की पेंट काले रंग की जैकेट के साथ पहना हुआ है। चेहरे पर उसके मुंहासे भी है। वह हिंदी—अंग्रेजी की भाषा भी जानता है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।