Bhopal Cop News: जनता को मनाने पुलिस गाएगी गाने

Share

Bhopal Cop News: एमपी में पुलिस के रोचक और अनूठे प्रयोग की तैयारी, वाद्य यंत्रों के साथ रेस्टोरेंट किया गया आरक्षित, नवाचार सफल हुआ तो पीएचक्यू भी ले सकता है संज्ञान

Bhopal Cop News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। अभी तक आपने थानों में पुलिस को रौब में देखा होगा। जिसके आगे पीड़ितों को याचना करते हुए मनाते हुए देखा भी होगा। यह पुराने दौर की बात हैं। अब यहां उल्टा होने जा रहा है। यदि आपके सामने पुलिस का अधिकारी गीत के बोल अजीब दास्तां है यह कहां शुरु कहां खत्म… किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार…तुम अगर साथ देने का वादा करो…. और यह मुलाकात एक बहाना है… जैसे गीत गुनगुनाए तो समझ लेना उसकी मजबूरी हैं। आपको यकीन नहीं होगा कुछ ऐसे ही गीतों और ठहाकों के बीच पुलिस (Bhopal Cop News) की एक यादगार पार्टी आयोजित होने वाली है। जिसमें कई मामलों के पीड़ित शामिल होंगे। यह कवायद भोपाल शहर के जोन—2 में चल रहे नवाचार का एक हिस्सा है। इसे सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराने वाले पीड़ितों के लिए आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए रेस्टोरेंट से लेकर आर्केस्ट्री पार्टी भी तलाशी जा रही है।

पुलिस अफसरों के पास लंबित शिकायतों का पहाड़ बन जाएगा

भोपाल शहर चार जोन में बंटा हुआ है। इसमें तीन जोन में नौ—नौ थाने हैं जबकि चौथे जोन में महज सात थाने हैं। इन्हीं में से एक जोन—2 है जो पिछले चार महीने से सीएम हेल्प लाइन (CM Help Line) को लेकर कई तरह के नवाचार कर रहा है। इस जोन में 10 जनवरी तक की स्थिति में कुल 508 शिकायतें लंबित हैं। यह सारी शिकायतें एल—1 से लेकर एल—3 स्तर की है। इन शिकायतों के कारण पुलिस की कई जांच में असर पड़ता है। इसलिए पिछले साल नवंबर—दिसंबर, 2024 में दो बार कैंप लगाकर सीएम हेल्प लाइन के समाधान का प्रतिशत 84 पर लाया गया। इसे 95 प्रतिशत पर ले जाने की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। पुलिस की गोपनीय रिपोर्ट में पता चला है कि इन शिकायतों में से लगभग 34 शिकायतें फर्जी हैं जो पुलिस और अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए सीएम हेल्प लाइन में दर्ज कराई गई है। अब ताजा फैसले जिसमें जन सुनवाई में होने वाली शिकायतों को सीएम हेल्प लाइन में जोड़े जाने से पुलिस अफसरों के पास लंबित शिकायतों का पहाड़ा बन जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: शराब दुकान के इंचार्ज को थी दहशत

ऐसा करने की पूरी तैयारी कर ली गई

इस सिलसिले में जोन—2 डीसीपी डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (DCP Dr Sanjay Kumar Agrawal) की अगुवाई में रणनीति बनाई गई है। इसमें एमपी नगर में स्थित एक रेस्टोरेंट को बुक किया गया है। यहां पुलिस की तरफ से सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने वाले सभी पीड़ितों को बुलाया जाएगा। इस दौरान उनके भोजन, चाय—पानी के अलावा स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन के दौरान इस जोन के सभी एसीपी से लेकर थाना प्रभारी और थाने के एसआई मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में पुलिस की तरफ से गीत—संगीत भी प्रस्तुत किया जाएगा। इतना ही नहीं आयोजन में यदि कोई पीड़ित है और वह भी कुछ मनोरंजन करना चाहता है तो उसे भी अवसर दिया जाएगा। यह पीड़ितों का दिल जीतने के लिए किया जा रहा है। ताकि वे अपनी सीएम हेल्प लाइन में की गई शिकायत को वापस ले।

पुलिस ही नहीं इन्हें भी इसलिए बुलाया गया

डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपने स्तर पर हम सभी पीड़ितों को हर तरीके से समझा चुके हैं। कई शिकायतें बिना वजह हमारे पास हैं। मामला सिविल जांच का है और पुलिस (Bhopal Cop News) कार्रवाई नहीं करके शिकायत कर दी गई। इसी तरह मकान मालिक और किराएदार के बीच लेन—देन को लेकर विवाद हमारे पास आते हैं। जबकि यह पुलिस का कार्य क्षेत्र नहीं हैं। समझाने पर थाने में तैनात कर्मचारी के खिलाफ ही शिकायत कर दी गई। वाहन नहीं मिलने पर खात्मा रिपोर्ट लगाने को लेकर सीएम हेल्प लाइन में शिकायतें हैं। इन शिकायतों को लेकर पुलिस समेत सभी थानों का समय बर्बाद होता है। इसलिए हमने पहले कोशिश कर ली है। अब ताजा आयोजन में शिकायत करने वाला जहां रहता है वहां के जन प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, विधि क्षेत्र के विशेषज्ञ, काउंसलर समेत कई अन्य गणमान्य नागरिकों को भी बुलाया जा रहा है। जिनके समझाने में सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने वाले आवेदक पुलिस की बात से सहमत हो जाए। हमारा मकसद इस कार्यक्रम के बहाने लोगों को जागरुक करना भी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Honey Trap: भेल डीजीएम हनी ट्रैप मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!