Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात, नकदी 40 हजार रुपए समेत हजारों रुपए का माल बटोर ले गए चोर
भोपाल। सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में हुई है। पीड़ित साले के घर गया हुआ था। उनका घर भी उसी कॉलोनी में दूसरी लाइन में हैं। चप्पे—चप्पे की तलाशी लेने के बाद चोर सोने—चांदी के जेवरात और नकदी 40 हजार रुपए ले गए। पुलिस ने अभी तक चोरी गई संपत्ति की कीमत नहीं बताई है।
यह है वह घटनाक्रम, सीसीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार कृष्णकांत शुक्ला (Krishnakant Shukla) पिता परमानंद शुक्ला उम्र 44 साल राजहर्ष कॉलोनी (Rajharsh Colony) में स्थित शकुंतला नगर (Shakuntala Nagar) में रहते हैं। वह एसी रिपेयरिंग का काम करते हैं। कृष्णकांत शुक्ला के ससुर डॉक्टर ओम प्रकाश शुक्ला (Dr Om Prakash Shukla) है जो कि उनकी ही कॉलोनी में दूसरी लाइन में रहते हैं। साले शुभम शुक्ला (Shubham Shukla) की शादी होने वाली है। इस कारण पत्नी निहारिका शुक्ला (Niharika Shukla) भी मायके में गई हुई थी। कृष्णकांत शुक्ला भी 08 जनवरी की रात लगभग 11 बजे ताला लगाकर अपने ससुराल चले गए। अगली सुबह दस बजे लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। घर में चारों तरफ सामान बिखरा हुआ था। सोने—चांदी के जेवरात और अन्य सामान नहीं मिला। पुलिस ने अभी तक चोरी गई संपत्ति की कीमत भी नहीं बताई है। मामले की जांच एएसआई संतोष सिंह (ASI Santosh Singh) कर रहे है। पुलिस ने प्रकरण 24/25 दर्ज कर लिया है।उल्लेखनीय है कि पुलिस विभाग में तैनात अधिकारी के मकान में भी एक सप्ताह पूर्व चोरी की वारदात हुई थी। वह मामला भी अभी तक पुलिस के लिए पहेली बना हुआ है। जबकि उनके बाजू में ही भाजपा नेता का भी मकान है जो प्रदेश के अध्यक्ष भी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।