Bhopal News: एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबंधक का जेब काटी, पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मामला
भोपाल। सस्ती सब्जी खरीदने के लिए साप्ताहिक हाट में एक बैंक अधिकारी को जाना महंगा पड़ गया। उनके साथ भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी की वारदात हो गई। जिसकी एफआईआर पुलिस ने तुरंत भी दर्ज कर ली है। जबकि आम नागरिकों के आवेदन गुम मोबाइल लेकर गुपचुप सर्च करके सौंपे जाते हैं।
पुलिस ने यह बताई है घटना
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार विवेक सिंंह (Vivek Singh) पिता आरपी सिंह उम्र 44 साल शिर्डीपुरम कॉलोनी (Shirdipuram Colony) में रहते है। वे एसबीआई बैंक (SBI Bank) में मुख्य प्रबंधक हैं। पुलिस ने बताया विवेक सिंह 03 जनवरी को कोलार रोड स्थित बंजारी सब्जी मार्केट गए थे। वहां पर वे कारोबारियों से कीमतें सब्जी की पूछ रहे थे। तभी कोई व्यक्ति आया और उनसे टकराकर चला गया। कुछ देर बाद उन्हें शंका हुई ओर जेब में हाथ डालकर मोबाइल चेक किया तो वह गायब था। चोरी गए मोबाइल की कीमत अभी पुलिस ने नहीं बताई है। हालांकि पुलिस ने प्रकरण 23/25 दर्ज करने की पुष्टि कर दी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।