Bhopal News: सोने—चांदी के जेवरात और नगदी समेट ले गए चोर, चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत सामने आना बाकी
भोपाल। सूने घर का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए का माल बटोर ले गए हैं। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। घटना तब हुई जब पीड़ित मकान में ताला लगाकर रिश्तेदारी में इंदौर गया हुआ था।
अभी तक कोई सुराग नहीं मिला
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार रजनीश राठौर (Rajnish Rathore) पिता स्वर्गीय धर्मराज राठौर उम्र 30 साल करोंद के पास अंबर रेसीडेंसी (Amber Residency) में रहते हैं। वह एनसीसी (NCC) में जॉब करते हैं। पुलिस ने बताया रजनीश राठौर घर में ताला लगाकर 03 जनवरी को इंदौर (Indore) चले गए थे। उनके यहां रिश्तेदारी में कोई कार्यक्रम था। वहां से 07 जनवरी को वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। घर में रखा सारा सामान बिखरा था और सोने—चांदी के जेवरात और नकदी गायब थी। चोरी गई नकदी पंद्रह हजार रुपए है। चोरी गए सामान की अभी कीमत पुलिस ने नहीं बताई है। इस मामले की जांच एएसआई उमेश कुमार (ASI Umesh Kumar) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 30/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।