जहांगीराबाद इलाके से एसटीएफ की मदद से किया गया गिरफ्तार, हथियार सप्लाई के मामले में की जा रही है पूछताछ
भोपाल। स्पेशल टास्क फोर्स (MP STF) की मदद से भोपाल पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश (Hardcore Criminal) को दबोचा है। उसके खिलाफ सूचना थी कि वह फोन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के तीन नेताओं को गोली मारने वाला है। हालांकि इन बातों से डीआईजी सिटी भोपाल इरशाद वली ने इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार हिरासत में लिया गया बदमाश हैदर अली है। उसे जिंसी से गिरफ्तार किया गया। हैदर के पिता हसन अली पेशे से ड्रायवर हैं। जबकि बड़ा भाई वकालत का काम करते हैं। डीआईजी सिटी इरशाद वली ने बताया कि हैदर सागर में हत्या के मामले में भी आरोपी रह चुका है। उसने सागर के एक कुख्यात बदमाश को मारा था। हैदर की तलाश पुलिस को भी थी। वह ड्रग सप्लाई के मामले में आरोपी थी। वह विधानसभा के पूर्व सचिव श्रुति शर्मा को भी पहचानता है। ड्रग सप्लाई मामले में श्रुति की गिरफ्तारी हो चुकी है।
समाचार वायरल होने के बाद मीडिया के सामने आए डीआईजी सिटी इरशाद वली ने यह जारी किया बयान
डीआईजी ने बताया कि हैदर ने आरिफ नाम के एक व्यक्ति से बातचीत की थी। इस बातचीत में कुछ नेताओं के नाम सामने आए थे। लेकिन, जब उनसे पूछताछ हुई तो उस दौरान नशे में होने की जानकारी देकर कोई बातचीत करने की भनक होने से इनकार कर दिया। डीआईजी ने कहा कि हैदर और आरिफ से हथियारों की तस्करी के मामले में पूछताछ चल रही है। यही सूचना एसटीएफ से भी भोपाल पुलिस को मिली थी। डीआईजी सिटी ने बार—बार मीडिया से बातचीत करते हुए यही दोहराया कि किसी नेता की सुपारी जैसी बात सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सोशल मीडिया में यह मैसेज वायरल हुआ था कि हैदर एक बड़ी साजिश पर काम कर रहा था। इसमें वह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक विश्वास सारंग और पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह को मारने वाला है।