Hardcore Criminal : शिवराज समेत टारगेट पर थे भाजपा के तीन नेता, फोन टैप से हुआ खुलासा

Share
Hardcore Criminal
पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया हैदर अली

जहांगीराबाद इलाके से एसटीएफ की मदद से किया गया गिरफ्तार, हथियार सप्लाई के मामले में की जा रही है पूछताछ

भोपाल। स्पेशल टास्क फोर्स (MP STF) की मदद से भोपाल पुलिस ने एक कुख्यात बदमाश (Hardcore Criminal) को दबोचा है। उसके खिलाफ सूचना थी कि वह फोन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के तीन नेताओं को गोली मारने वाला है। हालांकि इन बातों से डीआईजी सिटी भोपाल इरशाद वली ने इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार हिरासत में लिया गया बदमाश हैदर अली है। उसे जिंसी से गिरफ्तार किया गया। हैदर के पिता हसन अली पेशे से ड्रायवर हैं। जबकि बड़ा भाई वकालत का काम करते हैं। डीआईजी सिटी इरशाद वली ने बताया कि हैदर सागर में हत्या के मामले में भी आरोपी रह चुका है। उसने सागर के एक कुख्यात बदमाश को मारा था। हैदर की तलाश पुलिस को भी थी। वह ड्रग सप्लाई के मामले में आरोपी थी। वह विधानसभा के पूर्व सचिव श्रुति शर्मा को भी पहचानता है। ड्रग सप्लाई मामले में श्रुति की गि​रफ्तारी हो चुकी है।

समाचार वायरल होने के बाद मीडिया के सामने आए डीआईजी सिटी इरशाद वली ने यह जारी किया बयान

YouTube video

डीआईजी ने बताया कि हैदर ने आरिफ नाम के एक व्यक्ति से बातचीत की थी। इस बातचीत में कुछ नेताओं के नाम सामने आए थे। लेकिन, जब उनसे पूछताछ हुई तो उस दौरान नशे में होने की जानकारी देकर कोई बातचीत करने की भनक होने से इनकार कर दिया। डीआईजी ने कहा कि हैदर और आरिफ से हथियारों की तस्करी के मामले में पूछताछ चल रही है। यही सूचना एसटीएफ से भी भोपाल पुलिस को मिली थी। डीआईजी सिटी ने बार—बार मीडिया से बातचीत करते हुए यही दोहराया कि किसी नेता की सुपारी जैसी बात सामने नहीं आई है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को सोशल मीडिया में यह मैसेज वायरल हुआ था कि हैदर एक बड़ी साजिश पर काम कर रहा था। इसमें वह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक विश्वास सारंग और पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह को मारने वाला है।

यह भी पढ़ें:   Tax Heaven : कमीशन पर करोड़ों रुपए इधर—उधर पहुंचाने वाले तीन युवक गिरफ्तार
Don`t copy text!