Bhopal News: कबाड़ी समेत पांच लोग गिरफ्तार

Share

Bhopal News: अंडर कंस्ट्रक्शन साइट से सेंट्रीग की प्लेटें एसयूवी व्हीकल थार में भरकर बेची, दो विधि विरोधी बालक भी वारदात में शामिल

Bhopal News
पत्रकारों को जानकारी देते हुए बाएं से प्रथम डीसीपी जोन—2 डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल, मध्य में एडीसीपी जोन—2 महावीर सिंह मुजाल्दे, थाना प्रभारी अवधपुरी रतन सिंह परिहार समेत अन्य टीम के सदस्य।

भोपाल। अंडर कंस्ट्रक्शन साइट में रखी सेंट्रीग प्लेटें चोरी कर ली गई। जिसे एसयूवी व्हीकल थार में भरकर कबाड़ी को बेचा गया। इस मामले का खुलासा भोपाल (Bhopal News) शहर के अवधपुरी थाना पुलिस ने किया है। जिसमें दो विधि विरोधी बालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख रुपए का माल बरामद किया है।

किराए पर ली गई थी थार

इस वारदात का खुलासा करते हुए जोन—2 डीसीपी डॉक्टर संजय कुमार अग्रवाल (DCP Dr Sanjay Kumar Agrawal) ने बताया वेदवती कॉलोनी (Vedwati Colony)  में इंदर सिंह सिकरवार (Inder Singh Sikarwar) पिता होतम सिंह सिकरवार उम्र 48 साल की साइट थी। वह अवधपुरी (Awadhpuri)  थाना क्षेत्र स्थित सूरज कुंज (Suraj Kunj) में रहता है। इंदर सिंह सिकरवार ने छत डालने के लिए सेंट्रीग प्लेटें (Centering Plates) बुलवाई थी। वह सामान चोरी चला गया था। जिसकी रिपोर्ट 08 जनवरी की शाम लगभग चार बजे अवधपुरी थाना पुलिस ने दर्ज की थी। प्रकरण 10/25 मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही थी। जिसमें पता चला कि वारदात के वक्त थार (Thar) एमपी—04—वायडी—6349 देखी गई थी। उसकी तलाश करते हुए पुलिस की टीम एमपी नगर स्थित वसीम कबाड़ी के पास पहुंची। उसने पहले मना किया फिर सख्ती बरतने पर उसकी दुकान से बीएस मार्क वाली सेंट्रीग प्लेटें बरामद हुई। यह सामान लगभग 90 हजार रुपए का था। उसने बताया कि यह माल उसको कटारा हिल्स (Katara Hills) में रहने वाले उदय नागले (Uday Nagle) पिता दिनेश नागले उम्र 21 साल और सिद्धांत भटनागर (Siddhant Bhatnagar) पिता देवेंद्र भटनागर उम्र 18 साल बेचने आए थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों आरोपियों ने दो विधि विरोधी बालक की मदद से सेंट्रीग प्लेटें चोरी की थी। वे भी कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में रहते हैं। पुलिस ने उदय नागले और सिद्धांत भटनागर को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। वहीं कबाड़ी जो कि एमपी नगर थाना क्षेत्र स्थित दुर्गा नगर (Durga Nagar) बस्ती में रहता है उसे सह आरोपी बनाया। दोनों विधि विरोधी बालकों को नियमानुसार कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल थार को भी जब्त कर लिया है। वह किराए पर ली गई थी। इसी कार से तीन राउंड में सारी सेंट्रीग प्लेटें चोरी की थी। धरपकड़ में थाना प्रभारी रतन सिंह परिहार(TI Ratan Singh Parihar) , हवलदार धर्मेंद्र गुर्जर, चंद्रशेखर सिंह, जितेंद्र भैसारे, आरक्षक सतीश गुर्जर, नितिन पाली, भरत, रितेश वर्मा और महिला आरक्षक राखी तोमर ने सराहनीय भूमिका निभाई। डीसीपी जोन—2 ने बताया कि अभी आरोपियों के कोई पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिले हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal  News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गाय की मौत के बाद अब बछड़े को टक्कर मारी
Don`t copy text!