Bhopal News: बंसल कंस्ट्रक्शन के मैनेजर को दौड़ा—दौड़ाकर पीटा

Share

Bhopal News: सोशल मीडिया में वायरल हुई घटना, जियो कंपनी के कर्मचारियों ने बीच सड़क में मचाया था गदर, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर को पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड इलाके की है। कोलार रोड इलाके में बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर को जियो कंपनी के कर्मचारियों ने दौड़ा—दौड़ाकर पीटा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने जियो कंपनी के कर्मचरियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण नोटिस देने वाला है।

यह है पूरा मामला

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के मुताबिक यह घटना 7 दिसंबर को दोपहर में हुई थी। पीड़ित राम नरियानी है (Ram Nariyani) जो कि जानकी नगर (Janki Nagar) चूना भट्टी में रहते हैं। वे बंसल कंपनी (Bansal Company) में मैनेजर हैं। यह कंपनी कोलार रोड थाना क्षेत्र में सिक्स लेन (Six Lane) बना रही है। जिसका काम राम नरियानी ही देखते हैं। मारपीट की वारदात विराशा हाईट (Virasha Height) के पास हुई है। यहां सीसी रोड का काम चल रहा है। जिसके लिए बंसल कंपनी के कर्मचरियो ने वहां लगे जियो (Jio Company) फाइबर के चैंबर का डक्ट में लगा कवर हटा दिया था। यह पता चलने पर जियो फाइबर कंपनी के कर्मचारी प्रवेश अहिरवार (Pravesh Ahirwar) , बृजेश लोधी (Brajesh Lodhi) और अनिल पांडे (Anil Pandey) मौके पर पहुंच गए थे। वहां पर आरोपियों से दरियानी का ढक्कन हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान प्रवेश अहिरवार, बृजेश लोधी और अनिल पांडे ने साथियों के साथ मिलकर उन्हें सड़क पर पटक दिया। फिर उनके साथ जमकर मारपीट की गई। ऐसा करते वक्त सड़क निर्माण में जुटा पूरा अमला मूकदर्शक बनकर अपनी ही कंपनी के मैनेजर राम नरियानी को पीटते हुए देखते रहा। जब यह किया जा रहा था तभी बंसल कंस्ट्रक्शन कंपनी (Bansal Construction Company) का एक कर्मचारी जेसीबी लेकर हमलावरों की तरफ बढ़ा। तब कहीं जाकर हमलावरों ने दरियानी को छोड़ा। इसके बाद वे सभी मौके से फरार हो गए। इसलिए उनकी गिरफ्तारी की कवायद शुरु कर दी गई है। थाना पुलिस ने जियो कंपनी के कर्मचरियों के खिलाफ प्रकरण 18/25 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: पति को लगा मायके गई है आ जाएगी, आई तो उसके भाई की एफआईआर

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!