Bhopal News: सड़क किनारे खड़े बोरिंग करने वाली मशीन के वाहन से टकराया था लोडिंग ऑटो, कैंटीन संचालक की हालत अभी भी नाजुक
भोपाल। राजधानी में हुए एक भीषण सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने बोरिंग करने वाली मशीन वाहन के चालक पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। घटना के वक्त दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि तीसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। अभी चौथे व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है।
ऐसे हुई थी सड़क दुर्घटना जिसमें जांच अधिकारी ने दर्ज किया है प्रकरण
कोहेफिजा (Kohefiza) थाना पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के झांसी (Jhansi) जिले के मऊरानीपुर में रहने वाले रामनाथ रायकवार उर्फ मुन्ना (Ramnath Raikwar@Munna) उम्र 25 साल की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। रामनाथ रायकवार हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) की कैंटीन में काम करता था। वह कैंटीन संचालक शैलेष गुप्ता (Shailesh Gupta) के साथ कचरा फेंकने लोडिंग ऑटो से आसाराम तिराहा के समीप गया था। वहां से लौटते वक्त लोडिंग ऑटो सड़क किनारे रांग साइड पर खड़े एक बोरवेल मशीन के वाहन से टकरा गया था। इस हादसे में घटना वाले दिन ही सेतु यादव (Setu Yadav) और नमन कौशल (Naman Kaushal) की मौत हो गई थी। इस दौरान रामनाथ रायकवार और शैलेष गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान रामनाथ रायकवार ने 05 जनवरी की सुबह साढ़े आठ बजे दम तोड़ दिया। हादसे के समय ऑटो को कैंटीन संचालक शैलेष गुप्ता चला रहे थे। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। कोहेफिजा पुलिस मर्ग 02—03—04/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण 12/25 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण 04—05 जनवरी की दरमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे दर्ज किया गया। दुर्घटना 04 जनवरी की रात लगभग सवा एक बजे हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन केए—51—एमए—1675 के चालक पर प्रकरण दर्ज किया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।