Bhopal News: तलाशते हुए भाई पहुंचा तो बेसुध हालत में मिला, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
भोपाल। ट्रेन से टकराकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर इलाके में हुई है। गौतम नगर इलाके में रेलवे पटरी पार करते वक्त एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया। जिसके बाद वह काफी देर तक पटरी किनारे पड़ा रहा। उसे भाई तलाशते हुए पहुंचा तो फिर उसे अस्पताल ले गया। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर पुलिस को खबर दी।
ट्रैक पार करते समय हुआ हादसा
गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना नगर निगम कॉलोनी (Nagar Nigam Colony) के पास रेलवे पटरी (Railway Track) किनारे हुई थी। यहां से ट्रैक पार करते वक्त जगदीश लोधी (Jagdish Lodhi) पिता राजाराम लोधी उम्र 38 साल ट्रेन से टकरा गया। वह निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित कमल नगर (Kamal Nagar) में रहता था। जगदीश लोधी मजदूरी करता था। उसका भाई गणेश लोधी (Ganesh Lodhi) रविवार रात आठ बजे उसको तलाशते हुए पटरी के पास पहुंचा। गौतम नगर थाना पुलिस मर्ग 01/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच एएसआई मानसिंह (ASI Maan Singh) कर रहे है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।