Bhopal News: हथियारों के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

Share

Bhopal News: तीन दिन पूर्व हुआ था विवाद, मारपीट करने वालों पर हमला करने की फिराक में था

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। हथियारों के साथ पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के हबीबगंज थाना पुलिस ने की है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ पहले से कई प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक व्यक्ति के साथ पिछले दिनों मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने संभावना जताई है कि उसी मामले के आरोपियों को सबक सिखाने के लिए बदमाश हथियार लेकर घुम रहे थे।

पुलिस तक ऐसे पहुंची थी कहानी

पुलिस की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आरोपी दानापानी रेस्टोरेंट (Danapani Restaurant) के पास वाहन चैकिंग के दौरान पकड़ में आए हैं। आरोपियों के कब्जे से कार (Car) में रखे हथियार लोहे की धारदार कटार और एक लोहे का धारदार चाकू मिला है। गिरफ्तार आरोपी सैफ खान (Saif Khan) मौके में पकड़ाया। वह अपनी कार एमपी—04—एचए—4122 में सवार था। जबकि धरपकड़ के दौरान आसिफ खान उर्फ आशू (Asif Khan@Ashu) भाग गया था। उसे घेराबंदी करके आगे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार आसिफ खान उर्फ आशू पिता इमरान खान उम्र 29 साल है। वह शाहपुरा (Shahpura) स्थित झुग्गी बस्ती में रहता है। उसके खिलाफ नकबजनी, मारपीट और आर्म्स एक्ट समेत चार प्रकरण दर्ज है। वहीं सैफ खान पिता सादिक खान उम्र 25 साल हैं। वह भी शाहपुरा स्थित नूर मोहम्मद मस्जिद के सामने रहता है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   ATM Cheating News: एटीएम में कार्ड बदलकर जेवरात खरीदे
Don`t copy text!