Raisen News: एसपी से सफाई मांगी फिर भी मनमानी कर दी

Share

Raisen News: डेढ़ महीने पहले गायब सिर, दो हाथ—पैर के साथ मिला था शव, जनसुनवाई में मरने वाले व्यक्ति की पत्नी ने की थी शिकायत, पीड़ित परिवार पुलिस की जांच से असंतु​ष्ट, भाजपा विधायक के बेटे के खास दोस्त की पत्नी के साथ थे अवैध संबंध, बचने के लिए आरोपी दंपति ने पीड़ित परिवार के खिलाफ दर्ज कराई झूठी शिकायत

Raisen News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

रायसेन/भोपाल। रेलवे ट्रैक पर मिली लाश के एक मामले में पीड़ित परिवार को शक है कि उसकी हत्या की गई है। ऐसा करने वाले राजनीतिक पहुंच रखते हैं। इस कारण डेढ़ महीने तक थाना पुलिस ने कोई जांच ही नहीं की। यह घटना रायसेन (Raisen News) जिले के सांची  थाना क्षेत्र की है। इसी प्रकरण के बाद तत्कालीन थाना प्रभारी को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था। जबकि केस डायरी एक राजपत्रित पुलिस अधिकारी के पास भेज दी गई थी। जांच के नाम पर प्रकरण में सबूत मिटाने के आरोप परिजनों ने लगाए हैं। इन्हीं आरोपों को लेकर पीड़ित परिवार ने जनसुनवाई में डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) से शिकायत की थी। जिसके बाद एसपी पंकज पांडे (SP Pankaj Pandey) से प्रकरण को लेकर सफाई मांगी गई थी।

इस कारण मामले में शक गहराया

इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार की तरफ से डीजीपी को आवेदन देने वाली आरती सेन (Arti Sen) पति स्वर्गीय रंजीत सेन उम्र 29 साल से संपर्क किया गया। उन्होंने द क्राइम इंफो (The Crime Info) को बताया कि उसकी शादी 01 दिसंबर, 2016 को हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे हैं अन्व्य सेन (Anvaya Se) उम्र छह साल और अन्या सेन (Anya Sen) उम्र सात महीने। पति रंजीत सेन (Ranjeet Sen) का निधन 12—13 नवंबर, 2024 की दरमियानी रात को हुआ हैं। उसकी लाश रेलवे पटरी (Sanchi Railway Track) पर मिली थी। पति का सिर, दोनों हाथ और पैर आज तक नहीं मिले। इसके बावजूद पुलिस को मोबाइल और पहचान से संबंधित सारे दस्तावेज मिल गए। लेकिन, हमें इस बात को लेकर संदेह हैं। पति की हत्या करके लाश फेंकी गई है। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इतना ही नहीं हमें सीमा रघुवंशी (Seema Raghuvanshi) और उसके पति संजीव रघुवंशी (Sanjeev Raghuvanshi) पर शक हैं। उसके खिलाफ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो डीजीपी से मिलकर इस मामले में शिकायत की गई। ऐसा करने के बाद थाना पुलिस ने प्रकरण तो दर्ज किया लेकिन अभी भी आरोपियों के समर्थन में एफआईआर दर्ज कर ली। पीड़ित परिवार पुलिस की तरफ से दर्ज एफआईआर को लेकर नाराज है और इस संबंध में वह शिकायत करने की बात बोल रहा है।

यह है आरोप जिस पर पुलिस ने चुप्पी साध ली

रंजीत सेन की मौत के मामले में 02 जनवरी को सांची (Sanchi) थाना पुलिस ने प्रकरण 01/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में सीमा रघुवंशी और उसके पति संजीव रघुवंशी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया है। जबकि आरती सेन का कहना है कि पुलिस अभी भी हत्या जैसी बात को नहीं स्वीकार रही है। थाना पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन में ही कई तथ्यों को तोड़—मरोड़कर पेश किया। जिसके संबंध में शिकायत की गई थी। इसके बावजूद उसी गलत मर्ग इंटीमेंशन पर एफआईआर दर्ज की गई है। परिवार डीएनए जांच की मांग कर रहा है। पुलिस ने पहले रंजीत सेन के मोबाइल को जब्त ही नहीं किया। परिवार ने पुलिस को ड्यूटी की याद दिलाई तो उसे जब्त किया गया। जिस दिन रंजीत सेन की लाश मिली उसके एक दिन पहले पिता धन सिंह सेन (Dhan Singh Sen) के पास उसके पति का दोस्त संजीव रघुवंशी आया था। उसने 15 लाख 28 हजार रुपए लेने का बोलकर मौखिक खेत में आकर धमकी दी थी। यह जानकारी उसी दिन गंजबसौदा (Ganjbasauda) एसडीओपी को भी दी गई थी। आरती सेन ने बताया कि उसके पति के साथ सीमा रघुवंशी के बीच अवैध संबंध थे। वह उसकी यातनाओं से तंग चल रहा था। यह बात उजागर होने पर ही उसके पति ने मिलकर हत्या की है। उनके संबंधों को लेकर रंजीत सेन के मोबाइल पर हुई चैट से साबित भी होते हैं। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Anti Mafia: मुख्यमंत्री कमल नाथ की मुहिम पर पानी फेर रहे शहर के एक टीआई!
Don`t copy text!